बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर और अनुष्का शर्मा साथ में सामने आईं हैं और उन्होंने एक स्ट्रीट डॉग के लिए इंसाफ की मांग की है. अनुष्का शर्मा और सोनम कपूर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट शेयर करते हुए पूरा वाकया बताया है.
दरअसल, मुंबई के वर्ली इलाके में एक कुत्ते को कथित तौर पर एक गार्ड द्वारा इसलिए बुरी तरह से पीटा गया क्योंकि वो बारिश के चलते उस बिल्डिंग में आ गया था. बेरहमी से पिटाई के बाद तड़पते हुए कुत्ते की एक वीडियो सामने आई और सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.
सोनम कपूर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''कृपा मदद करें, वर्ली पुलिस स्टेशन में बॉम्बे एनिमल राइट्स की ओर से एफआईआर दर्ज करवा दी गई है. निशांक ने फोनों का जवाब देना बंद कर दिया है. सभी वीडियो और सबूत मौजूद हैं और पुलिस को दे दिए गए हैं. हमें इस पप (कुत्ते) के लिए एनिमल वेलफेयर कम्युनिटी मुंबई एनिमल राइट्स से मदद चाहिए.''
सोनम कपूर के इस पोस्ट पर कमेंट किया और इंसाफ की मांग की. ईशा गुप्ता ने कमेंट करते हुए लिखा, हमें जानवरों के प्रति हो रही हिंसा के खिलाफ सख्त कानून बनाना चाहिए. सिर्फ ईशा ही नहीं जैकलिन फर्नांडिस और आएशा श्रॉफ सहित कई सेलेब्स ने इसकी निंदा करते हुए इंसाफ की मांग की है.
साथ ही जख्मी कुत्ते की मदद के लिए अनुष्का शर्मा भी आगे आईं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, ''ये अमानवीयता है, इस पर यकीन कर पाना बहुत मुश्किल है. हमारे समाज के लिए ये वक्त खड़े होकर उस आत्मा के लिए इंसाफ मांगने की जो अपने लिए खुद आवाज नहीं उठा सकता. अगर कोई उसतक मदद पहुंचा सकता है तो प्लीज यही समय है.''