Sonam Kapoor Baby Shower: आखिर क्यों पूरी तैयारी के बाद रद्द हो गया सोनम कपूर की गोद भराई का फंक्शन, जानें वजह
Sonam Kapoor Baby Shower Function: सोनम कपूर की गोद भराई का फंक्शन रद्द हो गया है. मुंबई में उनके इस फंक्शन की पूरी तैयारी भी हो गई थी. आखिरी समय में इस वजह से फंक्शन को रद्द करना पड़ गया.
![Sonam Kapoor Baby Shower: आखिर क्यों पूरी तैयारी के बाद रद्द हो गया सोनम कपूर की गोद भराई का फंक्शन, जानें वजह Sonam Kapoor baby shower called off due to Covid related issues Sonam Kapoor Baby Shower: आखिर क्यों पूरी तैयारी के बाद रद्द हो गया सोनम कपूर की गोद भराई का फंक्शन, जानें वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/16/c9f6d2143e00f8457a7211d9b6aed60e1657941009_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sonam Kapoor Baby Shower Function Cancelled: सोनम कपूर (Sonam Kapoor) पति आनंद आहूजा (Anand Ahuja) के साथ अपने पहले बच्चे के स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. उनके गोद भराई के फंक्शन के लिए बॉलीवुड की कुछ खास दोस्त और परिवार के सदस्य को निमंत्रण दे दिया गया था. गोद भराई का ये फंक्शन 17 जुलाई को मिस इंडिया कविता सिंह के घर बैंडस्टैंड, मुंबई में होने वाला था. हालांकि, कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए सोनम की गोद भराई का फंक्शन कैंसल करना पड़ गया है.
टीओआई के रिपोर्ट के अनुसार, कपूर परिवार सोनम के गोद भराई की मेजबानी करने के लिए काफी एक्साइटेड था. इस फंक्शन की पूरी तैयारी भी हो चुकी थी. इसके अलावा मेहमानों को कस्टमाइज्ड हैम्पर्स भी भेजे गए थे. हालांकि, कोविड की गंभीरता की चिंता पहले भी इन्हें थी और यही वजह है कि परिवार ने होने वाली मां और उनके बच्चे के लिए किसी भी जोखिम से बचने के लिए आखिरी समय में ये फैसला किया.
ऐसी खबर है कि सोनम की दोस्त और फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने उनकी इस गोद भराई के लिए थीम बेस्ड ड्रेस डिजाइन किया था. सोनम और मसाबा दोनों की गहरी दोस्ती है. ये दोस्ती इनकी आज से नहीं बल्कि ये चाइल्डहुड फ्रेंड्स हैं. सोनम मुंबई में अपने दूसरे बेबी शॉवर के लिए लौट आई हैं.
फंक्शन में शामिल होने वाले थे ये मेहमान:
अनिल कपूर और सुनीता कपूर ने अपनी बेटी के लिए एक ग्रैंड गोद भराई पार्टी की मेजबानी की पूरी तैयारी कर ली थी. स्वरा भास्कर, करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर, अमृता अरोड़ा, मलाइका अरोड़ा, आलिया भट्ट, नताशा दलाल, जैकलीन फर्नांडीज, दीपिका पादुकोण, मसाबा, रानी मुखर्जी और जान्हवी कपूर, ख़ुशी कपूर, शनाया कपूर, अंशुला कपूर, अर्जुन कपूर सहित कई सेलेब्स के इस कार्यक्रम में शामिल होने की उम्मीद थी.
पिछले महीने, लंदन में सोनम कपूर (Sonam Kapoor) की गोद भराई का फंक्शन काफी धूम-धाम से हुआ, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं. इस फंक्शन में सभी मेहमानों को तोहफे भी दिए गए थे. सोनम और आनंद आहूजा (Anand Ahuja) ने मई 2018 शादी रचाई थी. मार्च 2022 में एक्ट्रेस ने अपने प्रेगनेंसी की घोषणा की थी.
ये भी पढ़ें:
Katrina Kaf B'Day: शादी के बाद पति विक्की कौशल संग कैटरीना कैफ यहां मनाएंगी अपना पहला बर्थडे, ये सितारे भी होंगे शामिल
Ek Villain Returns के गाने ‘शामत’ का टीजर रिलीज, फैंस पर चलेगा Tara Sutaria की आवाज का जादू
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)