Sonam Kapoor Become Bua: सोनम कपूर और अर्जुन कपूर के कजिन मोहित मारवाह फिर से पिता बन गए हैं. मोहित मारवाह की बीवी अंतरा मोतीवाला ने बेटे को जन्म दिया है. मोहित और अंतरा को साल 2021 में पहला बेबी हुआ था.


परिवार ने दी खुशखबरी


मोहित मारवाह के पिता बनने की खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैली. रिपोर्ट्स  की मानें तो अंतरा ने 1 जुलाई 2023 को अपने बेटे को जन्म दिया. इस दौरान परिवार ने बच्चे के होने की खुशी में सब लोगों को उनकी दुआओं के लिए धन्यवाद दिया. परिवार की तरफ से स्टेटमेंट आया- 'अंतरा और मोहित को ईश्वर के आशीर्वाद से बेटा हुआ है. 1 जुलाई को अंतरा और मोहित को बेबी बॉय हुआ है. मोतीवाला और मारवाह परिवार को ढेर सारी बधाई.'


अंबानी परिवार से है मोहित मारवाह की पत्नी का नाता


मोहित और अंतरा की बेटी भी है. वहीं  अब दोनों को बेटा हुआ है. ऐसे में मोहित के परिवार ने सोशल मीडिया पर इस बात का ऐलान किया है कि उनके घर बेटा हुआ है. बता दें, एक्टर मोहित मारवाह की पत्नी अंबानी खानदान से हैं. अंतरा मोतीवाला रिश्ते में टीना अंबानी की भांजी लगती हैं. मोहित और अंतरा की शादी साल 2018 में दुबई में हुई थी. 






बता दें, मोहित मारवाह बचपन से ही सोनम कपूर और अर्जुन कपूर के बेहद करीब रहे हैं. मोहित ने अपने इंस्टा से कुछ वक्त पहले अपने बचपन की एक तस्वीर शेयर की थी. इस तस्वीर में छोटी सी सोनम और क्यूट से अर्जुन के साथ प्यारे से मोहित मारवाह दिख रहे हैं. तीनों फोटो में अनिल कपूर के साथ नजर आ रहे हैं. हमेशा से साथ खेलने कूदने वाले स्टार कजिन्स आज मोहित का बेबी होने के बाद खुशियां बांट रहे हैं.


ये भी पढ़ें : जब रामानंद सागर की Ramayan की स्टारकास्ट को फोटोशूट के लिए मिल रही थी मोटी रकम, अरुण गोविल बोले- भरोसे को धोखा देने...