पशु अधिकारों के लिये काम करने वाली संस्था पीपुल फॉर दी एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (पेटा) इंडिया ने एक बयान में कहा कि सोनम कपूर ने शाकाहारी भोजन के लिये प्रेरित करने सहित पशुओं के कल्याण के लिये कई कार्य किये और अपनी हैंडबैग लाइन ‘रेसन’ से पशुओं की खाल को दूर रखा. उन्होंने कहा, ‘‘चाहे उनका शाकाहारी भोजन को पसंद करना हो या अपने प्रशंसकों को पशु वध से दूर रहने के लिये अपनी तरफ से प्रेरित करना हो, सोनम कपूर कभी भी पशुओं की हरसंभव मदद से हिचकी नहीं.’’
पेटा इंडिया के सहायक निदेशक सचिन बंगेरा ने कहा कि पेटा इंडिया हर किसी को उनसे प्रेरणा लेने और सभी जीवों का सम्मान करने के लिये प्रोत्साहित करता है. सोनम कपूर 2016 में पेटा इंडिया की ओर से हॉटेस्ट वेजीटेरियन सेलिब्रिटी चुनी गयी थीं.
HOTTEST वेजिटेरियन हैं अनुष्का शर्मा और कार्तिक आर्यन
एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और एक्टर कार्तिक आर्यन भारत के हॉटेस्ट वेजिटेरियन हैं. पीपुल फॉर एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स' (पेटा) इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर हुई वोटिंग में यह बात सामने आई थी. एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा 2017 में पेटा इंडिया की 'पर्सन ऑफ द ईयर' भी बन चुकी हैं. उन्होंने हाल ही में पेटा इंडिया के लिए विज्ञापन किया, जिसमें उन्होंने कहा था, " मैं शाकाहारी हूं."
अनुष्का ने एक बयान में कहा था, "शाकाहरी बनने का निर्णय मेरे अब तक के लिए गए सबसे अच्छे फैसलों में से एक है. अब मैं ज्यादा ऊर्जावान, स्वस्थ महसूस करती हूं और मैं बेहद खुश हूं कि मेरे खाने के लिए किसी पशु को कष्ट नहीं झेलना पड़ता है."
वहीं एक्टर कार्तिक आर्यन का कहना है कि मांस उद्योग में पशुओं के कष्ट सहने और मरने का एक वीडियो देखने के बाद उन्होंने शाकाहारी बनने का निर्णय लिया.