Sonam Kapoor Baby Latest News: सोनम कपूर (Sonam Kapoor) जल्द ही मां बनने वाली हैं. उनकी होने वाले बच्चे की पहली झलक पाने को फैंस बेताब हो रहे हैं. सोनम की प्रेगनेंसी का ये आखिरी महीना चल रहा है. अब बस जल्द ही बच्चे के आने की खुशखबरी मिलने वाली है, लेकिन इसी बीच एक फोटो सोशल मी़डिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें सोनम अस्पताल के बेड पर एक नवजात बच्चे को सीने से लगाए नजर आ रही हैं. उनके चेहरे पर बच्चे के जन्म की खुश साफ देखने को मिल रही है. तो क्या फोटो में जो दिख रहा है वो हकीकत है.


क्या सोनम कपूर बन गई हैं मां:


सोनम कपूर क्या मां बन गई हैं? इस वायरल फोटो को देखने के बाद फैंस समझ ही नहीं पा रहे हैं कि आखिर ये हकीकत है ये किसी ने उनके साथ मजाक किया है. तो चलिए हम बताते हैं इस फोटो की सच्चाई आखिर है क्या. दरअसल सोनम कपूर ने अभी बच्चे को जन्म नहीं किया है. सोनम के साथ नजर आ रहे बच्चे की ये फोटो फेक है. एक्ट्रेस की इस फोटो को एडिट किया गया है. दूसरी फोटो को इसमें जोड़ दिया गया है. इस तस्वीर में कोई सच्चाई नहीं है. 


वायरल फोटो की जानिए हकीकत:


सोनम कपूर ने मार्च 2022 में अपनी प्रेगनेंसी अनाउंस की थी. इस अनाउंसमेंट के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर लोगों ने बधाई देना शुरू कर दिया. सोनम भी अपने बेबी बंप की लगातार फोटो शेयर कर रही हैं. सोनम के पिता अनिल कपूर भी नाना बनने को लेकर खासे उत्साहित हैं जिससे जुड़ा पोस्ट वो पहले शोयर कर चुके हैं. 


वर्कफ्रंट की बात करें तो आनंद आहुजा संग शादी के बाद से सोनम कपूर (Sonam Kapoor) बॉलीवुड इंडस्ट्री में कम ही एक्टिव हैं. 2020 में आई उनकी आखिरी फिल्म 'एके वर्सेज एके' फ्लॉप साबित हुई थी. वहीं 'ब्लाइंड' सोनम की अपकमिंग फिल्म है. इस फिल्म में उनके साथ पूरब कोहली और विनय पाठक नजर आएंगे. डिलीवरी के बाद सोनम कपूर (Sonam Kapoor) अपनी इस फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी.


ये भी पढ़ें:


Ponniyin Selvan: ऐश्वर्या राय को शाही लुक देने के लिए कारीगरों ने की 6 महीने की कड़ी मेहनत, तब बनीं 10वीं सदी की रानी


Amar Upadhyay On Career:अतीत से सबक लेकर इतने बदल गए हैं ‘क्‍योंकि सास भी कभी बहू थी’ फेम मिहिर उपाध्याय