नैंसी त्यागी की फैन हुईं सोनम कपूर, ड्रेस डिजाइन करने का दिया ऑफर
Sonam Kapoor Praised Nancy Tyagi: नैंसी त्यागी ने पिंक कलर के सेल्फ मेड गाउन से कान्स डेब्यू किया था. उनका सेकेंड डे लुक भी चर्चा में रहा. यहां तक कि नैंसी के टैलेंट की सोनम कपूर भी फैन हो गई हैं.

Sonam Kapoor Praised Nancy Tyagi: कान्स में अपने सिले हुए आउटफिट से डेब्यू करने वाली फैशन इंफ्लूएंसर नैंसी त्यागी इन दिनों चर्चा में छाई हुई हैं. उनके डिजाइन और टैलेंट की खूब वाहवाही हो रही है. यहां तक कि बॉलीवुड सितारे भी उनके फैन हो गए हैं. एक्ट्रेस सोनम कपूर भी नैंसी के डिजाइन की मुरीद हो गई हैं और उन्होंने नैंसी से उनके लिए भी आउटफिट बनाने के लिए रिक्वेस्ट कर दी है.
दरअसल नैंसी त्यागी ने जहां कान्स के पहले दिन के लिए पिंक कलर का सेल्फ मेड गाउन पहना था तो वहीं दूसरे दिन उन्होंने लैवेंडर कलर की डिजाइनर साड़ी से लाइमलाइट लूट ली. इस साड़ी को भी नैंसी ने खुद तैयार किया था जिसके मेकिंग वीडियो भी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया. अब सोनम कपूर ने इसी वीडियो को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट किया है.
View this post on Instagram
सोनम कपूर ने नैंसी को दिया ये ऑफर!
नैंसी का वीडियो शेयर करते हुए सोनम कपूर ने कैप्शन में लिखा- 'कान्स में सबसे बेस्ट आउटफिट. नैंसी त्यागी मेरे लिए भी कुछ बना दो. सोनम कपूर के इस पोस्ट को नैंसी ने भी अपनी स्टोरी पर री-शेयर किया है.'
सोनम के लिए ड्रेस बनाएंगी नैंसी?
नैंसी ने कैप्शन में लिखा- 'थैंक्यू सोनम कपूर, आपके लिए एक दिन कुछ खास क्रिएट करना बहुत मजेदार होगा.' नैंसी के इस वीडियो पर ईशा मालवीय, टीना दत्ता और डॉली सिंह जैसी एक्ट्रेसेस ने भी कमेंट करके तारीफ की है.
कौन हैं नैंसी त्यागी?
नैंसी त्यागी यूपी के बागपत की रहने वाली हैं जो यूपीएससी की तैयारी करने के लिए अपनी मां के साथ दिल्ली आई थीं. लॉकडाउन में कोचिंग बंद हो जाने के चलते उनकी पढ़ाई रुक गई और पैसे कमाने के लिए उन्होंने सोशल मीडिया की मदद ली. नैंसी स्क्रैच से डिजाइनर ड्रेसेस तैयार करती हैं और उनका मेकिंग वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.
ये भी पढ़ें: न्यू हेयरस्टाइल में कमाल लगीं Anushka Sharma, फैंस को भी भाया अकाय की मम्मी का नया अवतार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

