Diwali 2022: सोनम कपूर की पार्टी में सितारों ने बिखेरे जलवे, अब एक्ट्रेस ने पति आनंद संग दिखाया अपना दिवाली लुक
Sonam Anand Diwali Look: हाल ही में सोनम कपूर के घर दिवाली की पार्टी रखी गई थी, जहां कई सितारों ने अपने ग्लैमर से जलवे बिखेरे. अब खुद सोनम ने पति आनंद के साथ अपनी कुछ झलकें दिखाई हैं.
![Diwali 2022: सोनम कपूर की पार्टी में सितारों ने बिखेरे जलवे, अब एक्ट्रेस ने पति आनंद संग दिखाया अपना दिवाली लुक sonam kapoor celebrating diwali 2022 with hubby anand ahuja couple in ethnic look Diwali 2022: सोनम कपूर की पार्टी में सितारों ने बिखेरे जलवे, अब एक्ट्रेस ने पति आनंद संग दिखाया अपना दिवाली लुक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/25/cec51d776f6729577faabb832d6d80b21666679619476353_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sonam Kapoor Diwali Celebration With Hubby Anand: देशभर में सोमवार यानी 24 अक्तूबर को दिवाली का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया गया. बॉलीवुड में हर साल की तरह इस बार भी दिवाली की चमक देखने को मिली. यहां पर दिवाली से पहले ही सेलेब्स की पार्टी शुरू हो गई थी. वहीं दिवाली वाले दिन तमाम कलाकारों ने अपनी तस्वीरें शेयर कर फैंस को खुश कर दिया. इस बीच सोनम कपूर ने भी अपने पति आनंद आहूजा के साथ कुछ तस्वीरें अपने चाहने वालों के साथ शेयर की और सभी को दिवाली की शुभकामनाएं दी.
दिवाली पर एथनिक लुक में दिखे कपल
सोनम कपूर और आनंद आहूजा हाल ही में एक बेटे के माता पिता बने हैं. ऐसे में नए-नए पेरेंट्स की अपने बेबी बॉय के साथ यह पहली दिवाली है. इस मौके पर एक्ट्रेस सोनम कपूर ने अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं, जिनमें उनके बच्चे की झलक तो नहीं है लेकिन लंबे समय बाद कपल को साथ में ट्रेडिशनल अंदाज में देखा जा सकता है. ऑफ व्हाइट अनारकली ड्रेस के साथ मैरून बनारसी डुपट्टा कैरी किए बेहद खूबसूरत लग रही हैं सोनम कपूर. वहीं कुर्ता पायजामा में आनंद आहूजा अपनी लेडी लव को कॉम्प्लीमेंट कर रहे हैं.
View this post on Instagram
सोनम कपूर ने होस्ट की थी दिवाली पार्टी
सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने इस दिवाली को धूमधाम से सेलिब्रेट किया और इस मौके पर उन्होंने अपने करीबियों को भी अपने घर बुलाया. बीती रात सोनम कपूर के घर में आलीशान दिवाली पार्टी रखी गई थी, जिसमें एक स बढ़कर एक सितारे पहुंचे थे. इनमें राजकुमार राव-पत्रलेखा, वरुण धवन-नताशा, अनन्या पांडे, मलाइका-अर्जुन जैसे कई सेलेब्स पहुंचे थे. हसीनाओं ने अपनी खूबसूरती से तो इस पार्टी में चार-चांद लगा दिया था.
बेटे संग कपल की पहली दिवाली
बताते चलें कि बीते अगस्त के महीने में ही सोनम कपूर और आनंद आहूजा माता पिता बने हैं. एक्ट्रेस ने एक बेटे को जन्म दिया है, जिसका नाम इन्होंने वायु कपूर रखा है. हाल ही में बेटे की पहली दिवाली के लिए सोनम ने आउटफिट तैयार करवाया था, जिसकी झलक उन्होंने फैंस के साथ शेयर की थी. बात सोनम कपूर की करें तो डिलीवरी के बाद अब वह भी वापस अपने काम पर लौटने की तैयारी में हैं. पिछले दिनों उन्हें वर्कआउट करते देखा गया था.
यह भी पढ़ें- Diwali 2022: दिवाली के मौके पर बेटी वामिका संग होली खेलती दिखीं अनुष्का शर्मा, तस्वीरें देख क्यूटनेस के हो जाएंगे फैन!
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)