सोनम कपूर की हालिया रिलीज हुई फिल्म 'जोया फैक्टर' भले ही बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल न दिखा पाई हो लेकिन सोनम अपनी फिल्मों को लेकर काफी सकारात्मक हैं. सोनम कपूर को फिल्म इंडस्ट्री में आए हुए 15 साल हो चुके हैं. इंडस्ट्री में अपने सफर को याद करते हुए सोनम का कहना है कि ये राह आसान नहीं थी.
सोनम ने कहा कि प्रसिद्धि का उनका सफर आसान नहीं था. उन्होंने कहा, ‘‘कुछ भी अच्छी चीज आसानी से नहीं मिलती. अगर वह आसानी से मिलती है तो उतनी ही आसानी से चली जाती है. मुझ पर कृपा है, जो किरदार मुझे मिले उसके लिए मैं भाग्यशाली हूं पर साथ ही मेहनत का कोई विकल्प नहीं है और मैं बहुत मेहनती हूं. मैं यहां लंबी पारी खेलने के लिए हूं. मैं जिंदगी की आखिरी सांस तक काम करना चाहती हूं.''
सोनम ने कहा कि वह हमेशा क्रिटिसिज्म की और अपने काम की समीक्षा करती हैं. सोनम ने महिलाओं के नजरिये से फिल्मों के निर्माण पर खुशी जताई. उन्होंने कहा, ‘‘ आज मैं बदलाव देख रही हूं पर इसकी गति धीमी है. हालांकि कोई भी बदलाव स्वागतयोग्य है.''
सोनम कपूर की ये फिल्म पहले दिन एक करोड़ भी नहीं कमा पाई. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये ये फिल्म पहले दिन करीब 60-70 लाख ही कमा पाई है. इसमें सोनम कपूर के साथ दुलकर सलमान, संजय कपूर और अंगद बेदी जैसे कलाकार भी हैं.