नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर अपने विचारों को खुलकर व्यक्त करने के लिए जानी जाती हैं. सोनम अक्सर सामाजिक मुद्दों पर भी अपनी राय रखने से पीछे नहीं हटती. अब सोनम अपनी बहन जान्हवी कपूर पर दिए कैटरीना कैफ के उस बयान के बचाव में उतर आई हैं, जिसमें कैटरीना ने कहा था कि जाह्नवी के शॉर्ट्स बहुत छोटे होते हैं.


अपनी बहन जान्हवी पर किए गए कमेंट के जवाब में सोनम कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की, जिसमें जाह्नवी कपूर की तस्वीरों के कोलाज के साथ उन्होंने लिखा, "वो रोज़ाना पहनने वाले ड्रेस भी पहनती हैं और रॉक कर देती हैं."


आपको बता दें कि जान्हवी कपूर अक्सर अपने जिम के बाहर पापराज़ी द्वारा कैप्चर की जाती हैं. इस दौरान वो अक्सर शॉर्ट्स में ही नज़र आती हैं. इसी को लेकर कैटरीना ने नेहा धूपिया के एक शो में ये बात कही.



कैटरीना कैफ ने नेहा धूपिया के शो 'बीएफएफ्स विद वोग' में कहा था, "जान्हवी जो बेहद बेहद छोटे शॉर्ट्स पहनती हैं मैं उसको लेकर फिक्रमंद रहती हूं. वो मेरे जिम भी आती हैं. इसलिए हम अक्सर एक ही जिम में साथ रहते हैं. मैं बस कभी कभी उसको लेकर फिक्रमंद रहती हूं."