दिवाली बैश: अर्जुन संग कैटरीना-विक्की का फन टाइम, वरुण धवन का कूल स्टाइल, सोनम कपूर की पार्टी की Inside Pics
Sonam Kapoor Diwali Bash Inside Pics: सोनम कपूर ने पार्टी के लिए व्हाइट कलर की गॉर्जियस ड्रेस कैरी की थी. पार्टी की पिक्चर्स इंटरनेट पर धमाल मचा रही हैं.
![दिवाली बैश: अर्जुन संग कैटरीना-विक्की का फन टाइम, वरुण धवन का कूल स्टाइल, सोनम कपूर की पार्टी की Inside Pics Sonam Kapoor diwali Party Inside Pics Katrina Kaif-Vicky Kaushal Varun Dhawan arjun kapoor fun दिवाली बैश: अर्जुन संग कैटरीना-विक्की का फन टाइम, वरुण धवन का कूल स्टाइल, सोनम कपूर की पार्टी की Inside Pics](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/25/c345ecfb86caaa213d9ddc810ea84afc1666691562089587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sonam Kapoor Diwali Bash Inside Pics: एक्ट्रेस सोनम कपूर ने पति आनंद आहूजा संग मुंबई में सोमवार को दिवाली पार्टी होस्ट की. बेटे वायु को जन्म देने के बाद सोनम की ये पहली दिवाली पार्टी है. इस पार्टी में फैमिली मेंबर्स के अलावा बॉलीवुड इंडस्ट्री के तमाम स्टार्स ने शिरकत की. अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा, जाह्नवी कपूर के अलावा कैटरीना कैफ, विक्की कौशल और वरुण धवन जैसे स्टार्स ने खूब धमाल मचाया. एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर और उनकी बहन समीक्षा पेडनेकर भी पार्टी में फन करती दिखीं. सोशल मीडिया पर पार्टी की इनसाइड तस्वीरें वायरल हैं.
सोनम की फ्रेंड और फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने सोनम की एक खूबसूरत सी पिक्चर शेयर की है. इसमें सोनम मुस्कुराती नजर आ रही हैं. फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- 'प्रिटी सोनम कपूर.'
वहीं फैशन स्टाइलिस्ट तान्या घावरी ने भी पार्टी की इनसाइड पिक्स शेयर की हैं. सोनम ने सभी फ्रेंड्स के साथ पोज भी दिए.
अर्जुन कपूर ने पार्टी में काफी एंजॉय किया है. उनकी पिक्चर्स देखकर साफ है. अर्जुन ने वरुण धवन की एक फोटो शेयर की है, जिसमें वरुण भेड़िया का पेंडेंट पहने दिखे. अर्जुन ने कैप्शन में लिखा- घर में भेड़िया आ गया है. हमेशा की तरह सटल. बता दें कि वरुण भेड़िया नाम की फिल्म में लीड रोल निभाते दिखेंगे. इस फिल्म का हाल ही में ट्रेलर रिलीज हुआ है. एक्टर फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं.
वहीं एक फोटो में सोनम, रकुल प्रीत सिंह, भूमि और समीक्षा पेडनेकर और शनाया कपूर का फन टाइम देखने को मिला.
इसके अलावा अर्जुन, कैटरीना और विक्की के साथ टाइम स्पेंड करते हुए एक सेल्फी फोटो शेयर की है. ये फोटो थोड़ी सी ब्लर है. फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- फाइनली कैटरीना-विक्की संग (blurry) पिक्चर.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)