हैवी बेबी बंप के साथ वोग के कवर पर छाईं Sonam Kapoor, पैरेंट बनने के फैसले पर कही ये बड़ी बात
Sonam Kapoor On Vogue Cover: सोनम कपूर के मां बनने की खबर आने के तुरंत बाद वोग मैगजीन ने अपने लेटेस्ट कवर पेज का खुलासा किया है. बच्चे को जन्म देने से पहले उन्होंने फोटोशूट कराया था.

Sonam Kapoor Thoughts On Becoming a Parent: फिल्म इंडस्ट्री से एक और गूड न्यूज आ चुकी है. सोनम कपूर (Sonam Kapoor) और आनंद आहूजा (Anand Ahuja) एक बेबी ब्वॉय के पैरेंट बन चुके हैं. पूरे कपूर और आहूजा फैमिली में खुशी व उत्साह का माहौल है. बधाइयों का दौर भी जारी है. इस बीच पैरेंटहूड पर सोनम का विचार भी सामने आया है, जिसे उन्होंने बच्चे को जन्म देने से पहले एक मैगजीन के साथ इंटरव्यू में दिया था.
दरअसल, सोनम के मां बनने की खबर सामने आने के तुरंत बाद वोग मैगजीन ने सोशल मीडिया पर अपने सितंबर संस्करण के कवर पेज का खुलासा किया. इस पर प्रेग्नेंट सोनम को देखा जा सकता है. ऐसा लग रहा है कि जैसे अपनी प्रेग्नेंसी के आखिरी दिनों में सोनम ने इस मैगजीन के लिए फोटोशूट कराया है.
कवर पर सोनम हैवी बेबी बंप के साथ दिख रही हैं. उन्होंने व्हाइट कलर का ओवरसाइज्ड शर्ट पहन रखा है. फोटोशूट के लिए उन्होंने मेकअप भी लाइट ही कैरी किया है और अपने बेबी बंप को संभालती नजर आ रही हैं.
पैरेंट बनने के फैसले को बताया सेल्फिश डिसीजन
वोग मैगजीन के लिए फोटोशूट के साथ ही सोनम ने पैरेंट बनने के अपने फैसले के बारे में भी अपनी राय रखी थी. उन्होंने कहा था कि कैसे एक बच्चे को इस दुनिया में लाना एक सेल्फिश डिसीजन होता है और बच्चे आने के बाद किस तरह से उनकी प्राथमिकताएं बदल जाएंगी.
वोग मैगजीन के साथ इंटरव्यू में सोनम ने कहा कि प्राथमिकताएं बदल जाएंगी और अंतत: वह बच्चा उनका हो जाएगा. बकौल सोनम, ‘’सच तो ये है कि वे इस दुनिया में आने का तय नहीं करते हैं. आप उन्हें यहां लाने का फैसला करते हैं. इसलिए यह एक बहुत ही सेल्फिश डिसीजन है.’’
सोशल मीडिया पर शेयर की फैंस के साथ गुड न्यूज
अब आपको बता दें कि गुड न्यूज सामने के बाद सोनम (Sonam Kapoor) ने किस तरह फैंस को इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा, ''20 अगस्त 2022 को हमने अपने बच्चे का सिर झुकाकर और खुले दिल के साथ स्वागत किया है. इस सफर में हमारा साथ देने वाले सभी डॉक्टरों, नर्सों, दोस्तों और परिवार को धन्यवाद. यह केवल एक शुरुआत है, लेकिन हम जानते हैं कि हमारा जीवन हमेशा के लिए बदल गया है, सोनम और आनंद.''
यह भी पढ़ें: जब Malaika Arora को डेट करने पर हुई ट्रोलिंग पर बोले थे Arjun Kapoor, 'वो समय नर्क जैसा था'
यह भी पढ़ें: Anushka Sen पर दो सालों से नजर रख रहा था कोरिया, बोलीं- मुझे पता ही नहीं था कि...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

