सोनम कपूर की संगीत सेरेमनी पर छाए संकट के बादल, घायल हुईं फराह खान
सोनम कपूर की शादी को मात्र 6 दिन बचे हैं और इसी बीच अब एक बुरी खबर सामने आ रही है. सोनम कपूर की शादी के संगीत को कोरियोग्राफर फराह खान कोरियोग्राफ करने वाली थीं, लेकिन अब लगता है कि फराह खान उनके संगीत को कोरियोग्राफ नहीं कर पाएंगी.
नई दिल्ली: कोरियाग्राफर-फिल्मकार फराह खान ने कहा कि उन्हें आगामी फिल्म 'वीरे दि वेडिंग' के एक गाने में करीना कपूर खान और सोनम कपूर के साथ काम करके मजा आया. उन्होंने कहा कि उन्हें गाने में जेंडर स्वैप का विचार अच्छा लगा. 'वीरे दि वेडिंग' में स्वरा भास्कर और शिखा तिलसानिया भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. फराह ने इनके साथ 'तारीफां' में काम किया है जो बुधवार को रिलीज किया गया. यह गाना गुरुवार से छोटे पर्दे पर एमटीवी बीट्स पर प्रसारित किया जाएगा.
फराह ने एक बयान में कहा, "बलफमास्टर' के गाने 'एक मैं और एक तू है' के बाद यह मेरा दूसरा म्यूजिक वीडियो है और मुझे वास्तव में लगता है कि हम इसे एक नए लेवल पर ले गए हैं." उन्होंने कहा, "जेंडर स्वैप का विचार वास्तव में मुझे अच्छा लगा. हमने लड़कों को एक सजावटी स्थान दिया और लड़कियों को हीरो बनाया. रिया, एकता, करीना, सोनम, शिखा और स्वरा जैसी सशक्त और प्रबुद्ध महिलाओं के साथ काम करके काफी मजा आया."
फराह खान के पैर में लगी चोट
सोनम कपूर की शादी को मात्र 6 दिन बचे हैं और इसी बीच अब एक बुरी खबर सामने आ रही है. सोनम कपूर की शादी के संगीत को कोरियोग्राफर फराह खान कोरियोग्राफ करने वाली थीं, लेकिन अब लगता है कि फराह खान उनके संगीत को कोरियोग्राफ नहीं कर पाएंगी. फराह खान ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी में व्हीलचेयर की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा 'आने वाले 3 हफ्ते तो इसी व्हीलचेयर पर बीतेंगे'.