सेलेब्स करोड़ों में फीस लेते हैं लेकिन 'भाग मिल्खा भाग' के लिए सोनम कपूर ने लिए थे इतने कम पैसे कि जानकर हैरान हो जाएंगे आप
फिल्ममेकर राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने अपनी किताब 'द स्ट्रेंजर इन द मिरर' में खुलासा किया कि सोनम कपूर ने फिल्म भाग मिल्खा भाग के लिए सिर्फ 11 रुपए लिए थे. वह जानती थीं कि विभाजन पर आधारित फिल्म है.
बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर स्टारर 'भाग मिल्खा भाग' ब्लॉकबस्टर हिट रही थी. फिल्म को राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में सोनम कपूर और दिव्या दत्ता ने भी अहम भूमिका निभाई थी. ओमप्रकाश मेहरा ने अपनी आत्मकथा 'द स्ट्रेंजर इन द मिरर' में सोनम कपूर की फीस को लेकर खुलासा किया है. इस किताब को उन्होंने रीता राममूर्ति गुप्ता के साथ लिखी है.
राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में एक फिल्ममेकर के रूप में अपनी लाइप और जर्नी के बारे में कई खुलासे किए हैं. उन्होंने कई कलाकारों के साथ अपनी फिल्मों और घटनाओं के बारे में बात की. इनमें एक्ट्रेस सोनम कपूर से जुड़े भी कई किस्से हैं, जो आपको हैरान कर देगी.
11 रुपए में काम करने को तैयार हुईं सोनम
राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने खुलासा किया कि सोनम 'भाग मिल्खा भाग' करने के लिए केवल 11 रुपये में तैयार हुई थी. हां यह सच है! दोनों ने पहली बार साल 2009 में फिल्म 'दिल्ली -6' में एक साथ काम किया था, जिसमें सोनम अभिषेक बच्चन के साथ लीड रोल में थीं. इस दौरान दोनों ने साथ में खूब वक्त बिताया था इसलिए मेहरा ने उन्हें 2013 में अपनी अगली फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' में लेने का फैसला किया.
11 रुपए में निभाया किरदार
फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' में, सोनम ने 'बीरो' के रूप में एक छोटा किरदार निभाया था, जो मिल्खा सिंह की लव इंटरेस्ट थी. अपनी आत्मकथा फिल्ममेकर ने लिखा, "सोनम कपूर ने बीरो के अपने छोटे किरदार के लिए केवल 11 रुपये की फीस के साथ एक गेस्ट रोल निभाया." उन्होंने ये भी लिखा सोनम के स्क्रीन एपीयरैंस को काफी सराहा गया.
लव स्टोरी नहीं विभाजन की कहानी
मेहरा ने सोनम की तारीफ में आगे लिखा,"सोनम समझ गई थी कि फिल्म एक लव स्टोरी नहीं थी- यह एक विभाजन के सर्वाइवर कहानी थी जिसका बचपन कठिनाइयों में बीता, और उसके परिवार में सिर्फ उसकी बहन इसरी कौर ही बची थी. ये कहानी दोनों के संबंधों के साथ उस बच्चे के मिसाल बनने की कहानी थी."
ये भी पढ़ें-