New Year 2023: न्यू ईयर पर सोनम कपूर ने दिखाई बेटे वायु की झलक, फैंस को दी नए साल की बधाई
Sonam Kapoor Son: एक्ट्रेस सोनम कपूर ने नए साल की बधाई थोड़ी देर से दी है. इस दौरान सोनम ने अपने बेटे वायु और पति आनंद अहूजा की लेटेस्ट तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
![New Year 2023: न्यू ईयर पर सोनम कपूर ने दिखाई बेटे वायु की झलक, फैंस को दी नए साल की बधाई Sonam Kapoor late new year wishes share photo of Anand Ahuja and son vayu Ahuja New Year 2023: न्यू ईयर पर सोनम कपूर ने दिखाई बेटे वायु की झलक, फैंस को दी नए साल की बधाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/03/1e6af30dde7b2f925418c4e04b2793f61672718619171453_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sonam Kapoor Happy New Year Wish: नए साल 2023 (New Year 2023) के मौके पर तमाम फिल्मी सितारों ने अपने फैंस को बधाईयां दी हैं. ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने देर से सही, 2 जनवरी को सभी को हैप्पी न्यू ईयर बोला है. लेकिन सोनम कपूर की ये न्यू ईयर विशेस सबसे खास और अलग है, क्योंकि सोनम ने न्यू ईयर के मौके पर लेटेस्ट तस्वीर शेयर कर अपने बेटे वायु (Vayu Kapoor Ahuja) की हल्की सी झलक दिखाई है.
न्यू ईयर पर सोनम दिखाई वायु की झलक
सोमवार को सोनम कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट तस्वीर को शेयर किया है. इस फोटो में सोनम के पति आनंद अहूजा (Anand Ahuja) अपने बेटे वायु कपूर अहूजा को कंधे पर लिए हुए दिख रहे हैं. इस फोटो को गौर से देखने पर आपने नन्हे वायु की हल्की झलक दिखाई देगी. इतना ही नहीं इस तस्वीर के साथ कैप्शन में सोनम कपूर ने फैंस को नए साल की बधाई देते हुए लिखा है कि-
'मेरे दो शेर, मेरी पूरी दुनिया, पिछला साल हमारे लिए बेहद खास गुजरा है. ऐसे में देर से ही सही, लेकिन सभी को नए साल की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. जिंदगी का हर दिन बेहतर होता जा रहा है. भगवान आपने जो कुछ भी मुझे दिया है, उसके लिए आपकी आभारी हूं और रहूंगी.' इस तरह से अपने चाहने वालों को सोनम कपूर ने न्यू ईयर विश किया है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर छाई तस्वीर
सोनम कपूर (Sonam Kapoor) के बेटे वायु की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बन गई है, क्योंकि वायु की इस फोटो में उनका हल्का सा चेहरा नजर आ रहा है. हालांकि इससे पहले भी सोनम वायु की कई तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर कर चुकी हैं, लेकिन उनमे में फेस नहीं दिखा है. मालूम हो कि पिछले साल 20 अगस्त को सोनम ने वायु को जन्म दिया था.
यह भी पढ़ें- 15 साल की उम्र में करीना कपूर को इश्क करना पड़ा था भारी, बेटी को कंट्रोल करने के लिए मां ने उठाया था ये कदम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)