कुछ दिनों पहले लंदन से लौटीं बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर ने खुद को दिल्ली के घर में अलग-थलग रखा हुआ है और वह मुंबई में रह रहे अपने परिवार को बहुत याद कर रही हैं, खासकर अपने पिता अनिल कपूर और बहन रिया कपूर को. सोमवार को सोनम ने इंस्टाग्राम पर अपने बचपन की एक फोटो साझा की, जिसमें वह अपने पापा अनिल कपूर और बहन रिया के साथ नजर आ रही थीं.


इस फोटो के साथ उन्होंने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए 'मिस यू' भी लिखा. कोविद-19 महामारी को देखते हुए लंदन से लौटने के बाद सोनम और उनके पति आनंद आहूजा ने खुद को सबसे अलग-थलग रखा है.





पिछले हफ्ते वायरल हुए एक वीडियो में सोनम सुरक्षित दूरी बनाते हुए अपनी सास प्रिया आहूजा से पहले माले की खिड़की से बात करती हुई नजर आ रही थीं.





आपको बता दें कि बॉलीवुड के कलाकार भी इस वायरस के संक्रमण से एहतियात बरत रहे हैं. बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर हाल ही में अपने पती आनंद आहूजा के साथ लंदन से वापस लौटी हैं. उनका कहना है कि लंदन में कोरोना वायरस से बचाव के लिए स्क्रीनिंग के भी पूख्ता इंतजाम नहीं हैं.


ये भी पढ़ें:


Corona के डर से घर में बंद हैं स्टार किड्स, तैमूर के बेस्ट फ्रेंड ने भेजा ये कार्ड


जब हेमा मालिनी थीं प्रेग्नेंट तब धर्मेंद्र ने इस कारण बुक करा लिया था पूरा अस्पताल, अभिनेत्री ने किया खुलासा


Photos: इंडियन हीरोज के एक ही बालकनी में साथ ताली बजाते दिखे अर्जुन-मलाइका, सामने आईं ये तस्वीरें


मनोरंजन की खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड