मुंबई: बॉलीवुड में अपने करीब 12 साल के करियर में विभिन्न तरह के किरदार निभाने के बावजूद सोनम कपूर का मानना है वह कॉमेडी फिल्मों में अपना सर्वश्रेष्ठ देती हैं.


सोनम ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ मैं हर फिल्म के साथ विषय बदलना चाहती हूं. मेरी पिछली कुछ फिल्में ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’, ‘वीरे दी वेडिंग’, ‘पैडमैन’ और ‘संजू’ थी. मैं खुशकिस्मत हूं कि निर्देशकों को लगता है कि मैं ‘नीरजा’ और ‘द जोया फैक्टर’ जैसी फिल्में कर सकती हूं.’’


सोनम ने कहा कि हालांकि उन्हें कॉमेडी अधिक पसंद आती है लेकिन आजकल मस्ती भरी फिल्में कम ही बनती हैं.



उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि मैं कॉमेडी फिल्मों में अपना सर्वश्रेष्ठ देती हूं. अधिकतर दर्शकों को लगता है कि मैंने ‘रांझणा’ और ‘नीरजा’ में बेहतरीन काम किया. मुझे नहीं पता कि मेरी शैली क्या है लेकिन मुझे कॉमेडी फिल्म करने में बहुत मजा आता है.’’


सोनम कपूर जल्द ही फिल्म जोया फैक्टर में नज़र आने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ अभिनेता दिलेकर सलमान हैं. हाल ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे सोनम का लक टीम इंडिया के लिए फायदेमंद साबित होता है और भारती क्रिकेट टीम की किस्मत ही बदल जाती है. इस बीच टीम के कप्तान निखिल खोड़ा यानी दिलकर सलमान और ज़ोया एक दूसरे की मुहब्बत में गिरफ्तार हो जाते हैं. और यहां से शुरु होती है इनकी लव स्टोरी और जोया फैक्टर का सिलसिला भी. यहां देखें ट्रेलर