सोनम कपूर ने कहा, जापान में पति के साथ बिताए जिंदगी के बेहतरीन पल
सोनम कपूर आने वाले दिनों में फिल्म 'द जोया फैक्टर' में नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन अभिषेक शर्मा करेंगे. फिल्म इसी साल सितंबर में रिलीज़ हो सकती है.
![सोनम कपूर ने कहा, जापान में पति के साथ बिताए जिंदगी के बेहतरीन पल Sonam Kapoor on vacation with husband anand ahuja सोनम कपूर ने कहा, जापान में पति के साथ बिताए जिंदगी के बेहतरीन पल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/06/23201908/SONAM.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
टोक्यो: बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर आहूजा ने कहा कि वो और उनके पति शादी के बाद अपने हनीमून पर नहीं जा सके थे, इसलिए अब वह यहां अपने पति के साथ 'हनीमून/सालगिरह/जन्मदिन सभी को एक साथ मनाने के लिए आई हैं और यह उनकी जिंदगी का सबसे अच्छा वक्त है. सोनम इंस्टाग्राम पर अपनी जापान यात्रा की तस्वीर लगातार डाल रही हैं.
रविवार को सोनम कपूर ने अपने पति आनंद आहूजा के लिए एक धन्यवाद पत्र लिखा. दोनों की शादी मई 2018 में हुई थी.
अपनी और आनंद की एक तस्वीर साझा करने के साथ ही सोनम ने उसके कैप्शन में लिखा, "मैं हर दिन अपने आप से पूछती हूं कि मैं दुनिया में कितनी सौभाग्शाली हूं जो मेरे सबसे अच्छे दोस्त से मेरी शादी हुई."
View this post on Instagram
सोनम ने इसी महीने अपना जन्मदिन भी मनाया था. सोनम आगामी फिल्म 'द जोया फैक्टर' में नजर आएंगी, जो कि लेखक अनुज चौहान के इसी नाम के उपन्यास पर आधारित फिल्म है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)