सोनम ने कहा कि हनीमून पर तभी जाना चाहिए जब आप एक दूसरे को जानते और समझने लगते हैं ताकि आप एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकें. मैं और आनंद एक दूसरे को काफी समय से जानते हैं इसलिए हमारे लिए हनीमून का मतलब उस वक्त से है जब हम दोनों के पास वक्त हो हम तभी जा सकेंगे. मुझे नहीं लगता कि अगले कुछ महीने हमारे पास समय है. हम नवंबर के आस पास अपना हनीमून प्लान करेंगे.
आपको बता दें सोनम कपूर शादी के कुछ दिन बाद ही कान फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने के लिए चली गई थीं और गुरुवार को मुंबई लौटी हैं. इसके बाद वो अपनी फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' के प्रमोशन्स में व्यस्त हो जाएंगी. प्रमोशन्स के बाद सोनम अपनी अगली फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' की शूटिंग में लग जाएंगी. इस फिल्म की शूटिंग के बाद ही वो अपने हनीमून के लिए कुछ वक्त निकाल पाएंगी.
शादी के बाद नाम बदलने को लेकर हुईं ट्रोल
बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर ने शादी के तुरंत बाद अपना नाम बदल लिया था. पहले उन्होंने अपना नाम बदलकर सोनम कपूर आहूजा कर लिया और फिर कुछ समय एक बाद इसे भी बदलकर सोनम के. आहूजा किया. शादी के बाद जब सोनम कपूर ने नाम बदला तो उनकी खबू आलोचना भी हुई. कुछ लोगों ने उन पर आरोप लगाया कि वो एक तरफ फेमिनिस्ट होने के दावे करती हैं और दूसरी तरफ ऐसी परंपराओं का पालन करती है. अब सोनम कपूर ने इस पर भी खुलकर बात की है. कान्स में पहुंची सोनम ने पीटीआई से बात करते हुए कहा कि वह हमेशा नारीवादी रही हैं और नाम बदलने की पसंद उनकी है ना कि किसी और की. सोनम ने कहा , ‘‘कपूर भी मेरे पिता का नाम है तो यह भी एक तरह से पुरुष का नाम है. मैंने दोनों को अपनाना चुना.''