Sonam Kapoor Reached Home With Son: हिंदी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने 20 अगस्त को बेटे को जन्म दिया है. मां बनने के 6 दिन बाद सोनम कपूर हॉस्पिटल से अपने पति आनंद अहूजा और बेटे के साथ घर पहुंच गई हैं. इस खास मौके का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें आनंद अहूजा (Anand Ahuja) अपने नन्हे उस्ताद को गोद में लिए दिखाई दे रहे हैं. इतना ही नहीं पापा बनने की खुशी में आनंद ने मौके पर मौजूद तमाम लोगों को मिठाईयां बांटकर खुशी जाहिर की है. 


बेटे के जन्म के बाद घर पहुंची सोनम
आपको बता दें कि सोनम कपूर के बेटे के जन्म के बाद से हर कोई उन्हें और बॉलीवुड सुपरस्टार अनिल कपूर को बधाईयां दे रहा है. बधाई देना बनता भी है आखिरकार सोनम के मां बनने से अनिल कपूर नाना जो बन गए हैं. ऐसे में डिलीवरी के बाद सोनम के घर आने का इंतजार उनके परिवार जन बेसब्री से कर रहे थे. 

आज यानी 26 अगस्त शुक्रवार को सोनम अपने बेटे के साथ घर आ गई हैं. मानव मंगलानी ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें आनंद अपने बेटे को थामे दिख रहे हैं. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सोनम अपने हसबैंड और न्यू बोर्न बेबी के साथ घर पर पहुंची हैं. इस दौरान सोनम के पति आनंद अहूजा अपने बेटे को गोद में लिए दिखाई दे रहे हैं दो वहीं दूसरे हाथ से सोनम की कार से उतरने में मदद कर रहे हैं. ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस इस वीडियो पर जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं. 






मां बनने के बाद सोनम ने कही बड़ी बात


दरअसल 20 अगस्त को अपने बेटे को जन्म देने के बाद एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) बड़ी बात कही थी. सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सोनम कपूर ने कहा था कि 20 अगस्त वो दिन है, जिसका हम काफी समय से इंतजार कर रहे थे. मेरी इस यात्रा में साथ देने वाले डॉक्टर्स, नर्स, दोस्त और परिवार वालों का बहुत शुक्रिया. अब हमारी जिंदगी में बहुत कुछ बदलने वाला है. आप सभी का धन्यवाद मेरी और मेरे हसबैंड आनंद अहूजा (Anand Ahuja) की तरफ से. 


Bollywood Vs South Films Debate पर अनुपम खेर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- वो स्टोरी बता रहें हैं और हम...


Koffee With Karan 7: सिर चढ़कर बोल रहा है 'केजीएफ 2' के रॉकी भाई का जादू, शाहिद कपूर भी हुए एक्टर यश के फैन