बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन के दौरान लगभग चार महीने भारत में गुजारने के बाद अपने बिजनेसमैन पति आनंद आहुजा के साथ लंदन चली गई हैं. सोनम ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लंदन पहुंचने का वीडियो शेयर किया है. उन्होने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा,"लंदन मैं वापस आ गई." इस वीडियो में लंदन की फेमस नदी टेम्स भी दिखाई दे रही है. टेम्स नदी को देखकर कहा, "बहुत ही सुंदर."


सोनम ने यह वीडियो लंदन में लैंडिंग के दौरान बनाया. सोनम और आनंद लॉकडाउन लगने और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगने से पहले भारत आए थे. सोनम ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वह भारत में अपने पति के साथ इसलिए आईं थी, ताकि इस कठिन घड़ी में वह अपने परिवार के पास रह सकें.
यहां देखिए सोनम का इंस्टाग्राम पोस्ट-





सोनम ने कहा था,"मैंने ट्रैवल बैन लागू होने से पहले भारत आने का फैसला किया क्योंकि मेरे पिता (अनिल कपूर) 63 साल के हैं. वह इससे नफरत करते हैं लेकिन फिर भी वह 63 साल के हैं. मेरी मां भी 63 साल की हैं. हम सभी आनंद की दादी के साथ रहते हैं, जोकि 80 साल की हैं. कोई और नहीं मेरे पति के घर में हरचीज की केयर होती है. इसलिए आनंद और मैंने भारत आने का फैसला किया. हालांकि हमें हवाईजहाज के जरिए यहां आने में डर भी लग रहा था. "


सुशांत के सुसाइड के बाद हुईं ट्रोल


सोनम ने लॉकडाउन के दौरान पूरा वक्त दिल्ली में ही बिताया, लेकिन जैसे ही घरेलू उड़ाने शुरू हुईं, वह मुंबई के चली गईं. इस दौरान सोनम कपूर को सोशल मीडिया पर ट्रोल भी होना पड़ा. दरअसल, 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद बॉलीवुड मे नेपोटिज्म की बहस छिड़ गई. जिसके चलते यूजर्स ने स्टार किड्स को भी आड़े हाथ लिया. ट्रोलर्स से परेशान होकर सोनम ने अपना इंस्टाग्राम कमेंट को ब्लॉक भी कर दिया था.


प्रवासी मजदूरों के दर्द और अपने संघर्षों पर किताब लिखेंगे सून सूद, अक्टूबर में होगी प्रकाशित