नई दिल्ली: अभिनेता अभय देओल ने सोशल मीडिया पर फेयरनेस क्रीम की ऐड को प्रमोट करने वाले बॉलीवुड अभिनेता-अभिनेत्रियों पर फेसबुक के जरिए तंज कसा है.


उन्होंने शाहरुख खान, जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण, विदया बालन, सोनम कपूर, शाहिद कपूर, सोनम कपूर समेत कई बॉलीवुड हस्तियों पर फेयरनेस क्रीम का प्रचार करने को लेकर सवाल खड़े किए.


अभिनेत्री सोनम कपूर ने अभय की बात का जवाब देते हुए अभय देओल की कजिन इशा देओल की फेयरनेस क्रीम के ऐड वाली तस्वीर ट्वीट की. सोनम ने ये तस्वीर पोस्ट करते कहा मैं तुम्‍हारी बात से पूरी तरह सहमत हूं और जानना चाहती हूं कि इसपर भी तुम्‍हारे विचार जानना चाहती हूं.



सोनम के ट्वीट का जवाब देते हुए अभय ने कहा, यह भी गलत है. मेरे विचार जानने के लिए मेरी पोस्‍ट पढ़ें.






इसके बाद सोनम ने जवाब देते हुए कहा आपका शुक्रिया अभय, मैंने ये ऐड 10 साल पहले शूट किया था और उस समय मुझे इन बातों की समझ नहीं थी. इस मैसेज के बाद सोनम ने अपना पहला ट्वीट डिलीट कर दिया.



सोनम की बात का जवाब देते हुए अभय ने लिखा कि आपको और ज्यादा पावर मिले.