नई दिल्ली: नए साल के आते ही खबरें हैं कि सोनम कपूर अपने कथित ब्वॉयफ्रेंड आनंद अहुजा के साथ इस साल अप्रैल में शादी कर सकती हैं.रिपोर्ट्स की मानें तो ये ग्रैंड शादी जयपुर में होने वाली है. अभी तक कपूर फैमिली या फिर सोनम की ओर से इन खबरों पर कोई रिएक्शन नहीं आया था. अब ऐसे में फाइनली सोनम कपूर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. सोनम ने इन खबरों को नकारते हुए कहा कि इसके लिए समय कहां मेरे पास.

सोनम कपूर ने ब्वॉयफ्रेंड के साथ कुछ इस अंदाज में मनाया New Year, देखें Inside फोटोज

सोनम का कहना है कि इस पूरे साल वो अपनी आगामी फिल्मों में खासा व्यस्त हैं ऐसे में शादी के लिए समय निकालना बेहद मुश्किल है. सोनम की इस साल तीन फिल्में आने वाली हैं. सोनम अक्षय के साथ 'पैडमैन' में नजर आएंगी उसके बाद संजय दत्त की बायोपिक और फिर 'वीरे दी वेडिंग'. इसके अलावा वो जल्द ही फिल्म विधु विनोद चोपड़ा की एक फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाली हैं जिसका नाम फिलहाल तक फाइनल नहीं किया गया है.

अब सोनम भले ही शादी की खबरों से इंकार कर रही हों लेकिन खबरों का बाजार उनकी शादी की खबरों से पटा पड़ा है. कुछ दिन पहले सोनम कपूर एक ज्वैलिरी स्टोर में अपने ब्वॉफ्रेंड के साथ शॉपिंग करती भी नजर आईं थी. इससे शादी की खबरों को और हवा मिल गई थी.

साथ में मनाया न्यू ईयर

आपको बता दें कि सोनम कपूर ने नाए साल का स्वागत अपने कथित ब्वॉयफ्रेंड आनंद आहुजा के साथ किया था. इन दोनों के साथ बहन रिया कपूर और कुछ खास दोस्त भी नजर आए. इन दोनों लव बर्ड्स ने साथ में जमकर पार्टी भी की और एक दूसरे के काफी करीब भी नजर आए.

सोनम कपूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी लगातार अपने फैंस के साथ तस्वीरें शेयर की. हालांकि दोनों ने साथ की एक भी तस्वीर शेयर नहीं की. लेकिन सोनम के फैन पेज पर इन दोनों की साथ की कुछ खास तस्वीरें और वीडियो शेयर की थी. एक वीडियो में सोनम और आनंद काफी नजदीक नजर आ रहे थे.

अनुष्का-विराट के बाद अब वरुण के घर में भी बज सकती है शहनाई