एक्टर राजकुमार हिरानी पर लगे यौन शोषण के आरोप मामले में बॉलीवुड के ज्यादातर नामी एक्टर बोलने से बचते दिख रहे हैं. इसी क्रम में अब एक्टर सोनम कपूर आहूजा का नाम भी शामिल हो गया है. अपनी फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' को प्रमोट करने पहुंची सोनम ने कहा कि यदि ये आरोप गलत साबित हुए तो आप क्या कहेंगे?

हफिंगटन पोस्ट से बात करते हुए सोनम ने कहा, ''मीटू मूवमेंट के दौरान आगे आईं महिलाओं का मैंने हमेशा यकीन किया है. लेकिन इस मामले में मुझे लगता है हमें इस पर अपनी राय को फिलहाल सुरक्षित रखना चाहिए. यहां दो मुख्य चीजें हैं एक तो फिल्म बहुत जरूरी है और इसे रिलीज हो जाने दीजिए. दूसरा मैं निजी तौर पर राजकुमार हिरानी को लंबे समय से जानती हूं और बतौर फिल्ममेकर उनका बहुत सम्मान करती हूं. लेकिन यदि ये आरोप गलत साबित हुए तो ये पूरी मूवमेंट को सवालों के बीच खड़ा कर देगी.''

काम न मिलने से परेशान एक्टर राहुल ने लगाई फांसी, दुखी पिता बोले- क्यों छोड़कर चला गया?



सोनम कपूर ने आगे कहा, ''मैं पूरी तरह हैरान रह गई थी जब मैंने इन आरोपों के बारे में सुना था. ये मामला मेरे पास आज से कुछ दो महीने पहले आया था. तभी मैंने यही सलाह दी थी कि इस मामले को तुरंत किसी लीगल बॉडी या कमेटी के पाल ले जाया जाना चाहिए. लेकिन इसकी जगह ये मामला मीडिया के पास पहुंचा. इसके बाद तो मैं यही कहना चाहूंगी कि ये जानबूझकर झूठी कहानियां फैलाई जा रही हैं.''

Manikarnika Row: डायरेक्टर कृष पर कंगना की बहन के गंभीर आरोप, स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए कई 



बता दें कि राजकुमार हीरान और विधु विनोद चोपड़ा फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' के निर्माता हैं. इस मामले के संज्ञान में आने के बाद फिल्म के प्रमोशनल पोस्टर्स से राजकुमार हिरानी का नाम वापस ले लिया गया था. सोनम कपूर इंडस्ट्री से पहला नाम नहीं हैं जो इस मामले में राजकुमार हिरानी के समर्थन में आए हैं इससे पहेल जावेद अख्तर, अरशद वारसी और शरमन जोशी भी उनका समर्थन कर चुके हैं.

सोनम कपूर को लेकर बोले अर्जुन कपूर, आपकी जैसी बहन पाने पर मुझे गर्व है