सोनम के रिसेप्शन में डांस करते हुए स्टेज से करीना ने पुकारा ‘सैफ’ का नाम, देखें वीडियो
करीना कपूर खान ने सोनम कपूर और आनंद आहूजा के रिसेप्शन को कितनी शिद्दत के साथ इंजॉय किया इस बात का सबूत ये वीडियो है.
![सोनम के रिसेप्शन में डांस करते हुए स्टेज से करीना ने पुकारा ‘सैफ’ का नाम, देखें वीडियो Sonam kapoor reception: kareena kapoor calling saif from stage, watch video सोनम के रिसेप्शन में डांस करते हुए स्टेज से करीना ने पुकारा ‘सैफ’ का नाम, देखें वीडियो](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/05/09191731/KAREENA.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: करीना कपूर खान बॉलीवुड की उन हस्तियों में से रहीं, जिन्होंने सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी और रिसेप्शन दोनों में शिरकत की. एक ही दिन में हुए दोनों फंक्शन्स में करीना कपूर खान अपने अभिनेता पति सैफ और बहन करिश्मा कपूर के साथ शामिल हुईं. करीना ने सोनम कपूर की जिंदगी के इस बेहद खास दिन पर खूब इंजॉय किया. सोशल मीडिया पर इस दौरान करीना का जितना भी वीडियो सामने आया उसन सभी में वो खूब मस्ती करती दिखीं.
करीना कपूर खान ने सोनम कपूर और आनंद आहूजा के रिसेप्शन को कितनी शिद्दत के साथ इंजॉय किया इस बात का सबूत ये वीडियो है. इस वायरल वीडियो में करीना हाथों में गिलास लिए डीजे के पास खड़ी हैं. जैसे ही गाना शुरू होता है तो वो सैफ अली खान का नाम ज़ोर से चिल्लाती हैं. दरअसल वीडियो से पता चल रहा है कि वो सैफ को स्टेज पर बुलाना चाह रही हैं.
इस दौरान करीना के साथ स्टेज पर उनकी बहन करिश्मा कपूर भी मौजूद नजर आईं. वो भी डीजे पर थिरकती दिखीं. बता दें कि सोनम के रिसेप्शन से पहले मंगलवार को ही दिन में उनकी शादी हुई.
अपनी शादी में सोनम कपूर ने भारी गहनों के साथ लाल रंग का लहंगा पहना. सोनम ने डिजाइनर अनुराधा वकील द्वारा निर्मित लोत-मोटिफ पहना और पंजाबी दुल्हन के हाथ गहरे मरून रंग से सजे, वो दोनों हाथों की कलाइयों में 'चूड़ा' और 'कलीरें' पहने हुई थीं. उन्होंने माथा-पट्टी भी पहनी हुई थी.
वहीं, शादी में दूल्हे आनंद ने राघवेंद्र राठौर द्वारा निर्मित शेरवानी पहनी. उनकी शेरवानी वीज और क्रीम 'साफे' के साथ थी. बता दें कि सोनम और आनंद की शादी बांद्रा में हुई. इस खास दिन पर उनको दुआएं देने परिवार के सभी सदस्यों के साथ साथ बॉलीवुड के भी कई करीबी लोग पहुंचे.
सोनम और आनंद की शादी पंजाबी रीति रिवाजों के साथ हुई. शादी के दौरान कपूर परिवार के कई करीबी नए जोड़े को आशीर्वाद देने पहुंचे थे. बता दें कि अमिताभ बच्चन भी सोनम की शादी में नजर आए.
गौरतलब है कि रिसेप्शन में सबसे पहले मेहमानों में अभिनेता इमरान खान और आखिरी में आने वालों में बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान शामिल रहें. बता दें कि रिसेप्शन में सोनम के पिता और दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर भी जमकर डांस करते नजर आए थे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)