रिसेप्शन में एंट्री लेते ही सलमान ने कैटरीना को लगाया गले, वीडियो वायरल
रिसेप्शन में सलमान काले रंग के सूट में पहुंचे थे. वहीं लाल रंग के खूबसूरत गाउन में वहां पहले से मौजूद कैटरीना मानों सलमान खान का ही इंतजार कर रही हों. सलमान सबसे पहले कैटरीना से मिले फिर उनकी बहन इसाबेल से मुलाकात की. सलमान का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
मुंबई: मुंबई के लीला पैलेस में बीती रात अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर की शादी का ग्रैंड रिसेप्शन रखा गया. इस रिसेप्शन में बॉलीवुड के इतने सितारे पहुंचे कि देखने वालों की आंखे थक गईं. एक के बाद एक लीला पैलेस में बॉलीवुड के तमाम दिग्गज पहुंचे. अभिनेता इमरान खान से शुरू हुआ ये सिलसिला सलमान खान तक चला.
आधी रात जब सलमान खान सोनम और आनंद के रिसेप्शन में पहुंचे तो वहां की रौनक दोगुनी हो गई. सलमान ने अपने स्टार्डम से वहां मौजूद सभी सितारों की चमक को थोड़ा तो जरूर ही घटा दिया. सलमान के आते ही वहां मौजूद मीडिया का सारा अटेंशन उनपर ही जा थमा. सलमान ने अपने ही खास अंदाज में रिसेप्शन में एंट्री ली और सबसे पहले अपनी दोस्त कैटरीना कैफ को गले लगा लिया.
रिसेप्शन में सलमान काले रंग के सूट में पहुंचे थे. वहीं लाल रंग के खूबसूरत गाउन में वहां पहले से मौजूद कैटरीना मानों सलमान खान का ही इंतजार कर रही हों. सलमान सबसे पहले कैटरीना से मिले फिर उनकी बहन इसाबेल से मुलाकात की. सलमान का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
इससे पहले बीते रोज़ हुई शादी में सोनम कपूर ने भारी गहनों के साथ लाल रंग का लहंगा पहना था. सोनम ने डिजाइनर अनुराधा वकील द्वारा निर्मित लोत-मोटिफ पहना और पंजाबी दुल्हन के हाथ गहरे मरून रंग से सजे, वो दोनों हाथों की कलाइयों में 'चूड़ा' और 'कलीरें' पहने हुई थीं. उन्होंने माथा-पट्टी भी पहनी हुई थी.
वहीं, शादी में दूल्हे आनंद ने राघवेंद्र राठौर द्वारा निर्मित शेरवानी पहनी. उनकी शेरवानी वीज और क्रीम 'साफे' के साथ थी. बता दें कि सोनम और आनंद की शादी बांद्रा में हुई. इस खास दिन पर उनको दुआएं देने परिवार के सभी सदस्यों के साथ साथ बॉलीवुड के भी कई करीबी लोग पहुंचे.
सोनम और आनंद की शादी पंजाबी रीति रिवाजों के साथ हुई. शादी के दौरान कपूर परिवार के कई करीबी नए जोड़े को आशीर्वाद देने पहुंचे थे. बता दें कि अमिताभ बच्चन भी सोनम की शादी में नजर आए.
गौरतलब है कि रिसेप्शन में सबसे पहले मेहमानों में अभिनेता इमरान खान और आखिरी में आने वालों में बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान शामिल रहें. बता दें कि रिसेप्शन में सोनम के पिता और दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर भी जमकर डांस करते नजर आए थे.