VIDEO: सोनम के रिसेप्शन में शाहरुख संग ‘लैला मैं लैला’ गाने पर थिरकीं बिग बी की बेटी श्वेता
श्वेता नंदा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो रिसेप्शन में एंजॉय करती नजर आ रही हैं. वीडियो में उनके साथ शाहरुख खान भी दिखाई दे रहे हैं.
मुंबई: बीती रात मुंबई के लीला पैलेस में अभिनेत्री सोनम कपूर और दिल्ली के कारोबारी आनंद आहूजा का रिसेप्शन रखा गया. इस मौके पर पूरा कपूर परिवार बेहद खुश नजर आया. रिसेप्शन में परिवार और करीबियों के अलावा बॉलीवुड जगत के सभी दिग्गजों ने शिरकत की. इसमें बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा भी पहुंची थीं और बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान भी अपनी पत्नी गौरी के साथ नजर आए थे.
अब श्वेता का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो रिसेप्शन में एंजॉय करती नजर आ रही हैं. वीडियो में उनके साथ शाहरुख खान भी दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान ‘लैला मैं लैला’ गाना बजते ही श्वेता झूम उठती हैं और जमकर डांस करती दिख रही हैं. खास बात ये है कि श्वेता के पास खड़े किंग खान भी उनके साथ डांस करने लगते हैं.
गौरतलब है कि सोनम और आनंद की शादी भी कल ही हुई है. मंगलवार की सुबह सोनम और आनंद ने पंजाबी रीति रिवाजों के साथ एक दूसरे से शादी की. शादी के दौरान भी कपूर परिवार के कई करीबी नए जोड़े को आशिर्वाद देने पहुंचे थे. बता दें कि अमिताभ बच्चन भी सोनम की शादी में नजर आए थे.
शादी के बाद कल ही रात में रिसेप्शन रखा गया था. इसमें सबसे पहले मेहमानों में अभिनेता इमरान खान और आखिरी में आने वालों में बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान शामिल रहें. बता दें कि रिसेप्शन में सोनम के पिता और दिग्गज अभिनेता अनिल कपूर भी जमकर डांस करते नजर आए थे.