सोनम कपूर और आनंद आहूजा के RECEPTION में जमीं पर उतर आए सितारे
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर अपने बिजसमेन ब्वॉयफ्रेंड से शादी के बाद अब मुंबई के नामी होटल में शादी का रिसेप्शन कर रहे हैं. उनके रिसेप्शन में भी कई बॉलीवुड सेलेब्स के पहुंचने की उम्मीद है.
![सोनम कपूर और आनंद आहूजा के RECEPTION में जमीं पर उतर आए सितारे Sonam Kapoor Reception, Sonam Kapoor Wedding, सोनम कपूर और आनंद आहूजा के RECEPTION में जमीं पर उतर आए सितारे](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/05/08163530/sssss.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर अपने बिजसमेन ब्वॉयफ्रेंड से शादी के बाद अब मुंबई के नामी होटल में शादी का रिसेप्शन कर रहे हैं. इस रिसेप्शन के लिए सोनम कपूर और आनंद आहूजा समेत पूरा परिवार मेहमानों के स्वागत के लिए वेन्यू पर पहुंचा. सोनम और आनंद ने अपने रिसेप्शन के लिए ड्रेस चूज किया वो बेहद सिंपल और एलिगेंट था. अपने रिसेप्शन पर जहां सोनम कपूर अनामिका खन्ना को पहने नजर आईं तो वहीं दूल्हे राजा आनंद ने रघुविंद्र राठौड़ को पहना.
बता दें कि सोनम और आनंद ने आज सिख धर्म के अनुसार एक दूसरे के साथ सात फेरे लिए, ये शादी मुंबई के रॉकडेल स्थित सोनम की मासी के बंगले पर हुई. दोनों की शादी में शरीक होने बॉलीवुड के कई बड़े सेलेब पहुंचे थे जिनमें अमिताभ बच्चन, करण जौहर, जैकलीन फर्नांडिस, रानी मुखर्जी, रणवीर सिंह, करीना कपूर ,करिश्मा कपूर और सैफ अली खान शामिल हैं. अब उनके रिसेप्शन में भी कई बॉलीवुड सेलेब्स के पहुंचने की उम्मीद है.
सोनम-आनंद के रिसेप्शन की LIVE अपडेट्स
-
- बेटी सोनम के रिसेप्शन में पापा अनिल कपूर अभिनेता रणवीर सिंह के साथ जमकर नाचे.
- रिसेप्शन में पहुंची ऐश्वर्या राय, पति अभिषेक भी आए नजर.
- हर दिल अज़ीज़ अभिनेता रणवीर सिंह ने रिसेप्शन में ली ग्रैंड एंट्री.
- रिसेप्शन में बॉलीवुड सितारों का लगा हुआ है तांता. कई बड़ी हस्तियां भी हुईं हैं शामिल.
- सोनम-आनंदी के रिसेप्शन पर परिवार संग पहुंचे मुकेश अंबानी.
- सुपरस्टार शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी खान के साथ सोनम और आनंद के रिसेप्शन में पहुंचे.
- सोनम कपूर और आनंद आहूजा अपने रिसेप्शन पार्टी के लिए एक दूसरे के हाथों में हाथ डाले कुछ इस अंदाज में पहुंचे.
- इससे पहले पिता अनिल कपूर और चाचा संजय कपूर मेहमानों के स्वागत के लिए पहुंचे थे.
- इसके अलावा अगर सबसे पहले आने वाले गेस्ट्स की बात करें तो शत्रुघ्न सिन्हा अपने परिवार के साथ वहां पहुंचे. इस दौरान शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी और बेटा नजर आए, हालांकि सोनाक्षी नजर नहीं आईं.
- इसके अलावा बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत फिल्म निर्देशक राजकुमार हिरानी और फिल्म प्रोड्यूसप विधु विनोद चोपड़ा के साथ पहुंची.
- करण जौहर अपनी मां हीरू जौहर के साथ पहुंची और वहीं रानी मुखर्जी अकेले ही रिसेप्शन में पहुंची.
- सोनम कपूर की रिसेप्शन पार्टी में SP नेता अमर सिंह साथ पहुंचे, वहीं जैकी श्रॉफ अपनी पत्नी आयशा के साथ पहुंचे.
- सोनम के रिसेप्शन में जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर पापा बोनी के साथ पहुंची.
- वहीं, कई फिल्मों में अनिल कपूर के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकीं और अनिल कपूर की अच्छी दोस्त का़जोल भी रिसेप्शन में पहुंची. हालांकि इस दौरान वो अकेली ही पहुंची ,बच्चे व अजय देवगन नजर नहीं आए.
- आलिया भट्ट और रणबीर कपूर भी सोनम कपूर के रिसेप्शन में पहुंचे. इसके अलावा वरुण धवन भी पहुंचे.
- पैडमैन में सोनम के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर कर चुके अक्षय कुमार पत्नी ट्विंकल के साथ रिसेप्शन पार्टी में पहुंचे.
साल 2014 में पहली बार एक दूजे से मिले थे सोनम- आनंद
रिपोर्ट्स के मुताबिक आनंद आहूजा की अभिनेत्री सोनम कपूर से मुलाकात 2014 में हुई. इसके बाद बात-मुलाकात का सिलसिला बढ़ा और फिर दोस्ती प्यार में बदल गई. सोनम से मुलाकात होने के एक महीने के भीतर ही आनंद ने उन्हें प्रपोज कर दिया था. कुछ समय बाद सोनम ने उनके प्रपोजल को स्वीकर कर लिया. ऐसा कहा जाता है कि इन दोनों की मुलाकात सोनम कपूर की स्टाइलिस्ट Prernia Qureshi ने कराई थी. सोनम और आनंद ने कभी अपने रिलेशनशिप के खबरों को स्वीकार तो नहीं किया था लेकिन ये दोनों अपने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते रहते थे. आनंद आहूजा अपने सोशल मीडिया पर सोनम की फिल्मों को भी प्रमोट करते रहते हैं. सिर्फ सोनम ही नहीं आनंद उनके भाई हर्षवर्धन कपूर को भी सोशल मीडिया पर प्रमोट करते हैं. आनंद कई बार सोनम कपूर की फैमिली के साथ नज़र आ चुके हैं. डेटिंग के बाद से ही चाहें कूपर परिवार के हर फंक्शन में आनंद की मौजूदगी रहती है. इन तस्वीरों को देखकर ही काफी समय से इस जोड़ी के शादी की खबरें आने लगी थीं.कौन हैं आनंद आहूजा
34 साल के आनंद आहूजा दिल्ली के बिजनेस मैन हैं. आनंद ने American Embassy School से पढ़ाई की है. इसके बाद उन्होंने यूएसए के व्हार्टन यूनिवर्सिटी से एमबीए किया. पढ़ाई खत्म होते ही यूएसए में ही आनंद ने एमेजॉन कंपनी में प्रोडक्ट मैनेजर के पद पर इंटर्नशिप की. आनंद आहूजा 'शाही एक्सपोर्ट' के मालिक हरिश आहूजा के बेटे हैं. अब आनंद इस कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर भी हैं. इस कंपनी का सालाना टर्न ओवर 3000 करोड़ का है. आनंद आहूजा Clothing Brand 'Bhane' के सीईओ और को-फाउंडर भी हैं. ये कंपनी दिल्ली बेस्ड है और भारत की सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट करने वाली कंपनियों में एक है. इस कंपनी का सालाना टर्न ओवर 450 मिलियन है. आनंद आहूजा एक मल्टी ब्रांड जूतों की कंपनी Veg Non-veg के भी मालिक हैं. अपने सोशल मीडिया पर इसे आनंद खूब प्रमोट करते नज़र आते हैं. बिजनेस के अलावा आनंद को फुटबॉल का भी शौक है. फुटबॉल मैच की तस्वीरों और वीडियो से आनंद आहूजा का सोशल मीडिाय भरा हुआ है. आनंद को बास्केट बॉल भी पसंद है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)