Jawaharlal Nehru University: देश की प्रसिद्ध यूनिवर्सिटीज में शामिल जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में छात्रों के साथ हुई मारपीट के खिलाफ लोगों में गुस्सा है. राजनेताओं से लेकर फिल्मी हस्तियों ने इस हमले की कड़ी निंदा की है. इसी को लेकर शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. आदित्य की प्रतिक्रिया का बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने जवाब दिया है.


जेएनयू में छात्रों पर हुए हमले पर शिवसेना नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे ने कड़े शब्दों में निंदा की है. उन्होंने ट्वीट में लिखा- "विरोध करते समय छात्र जो हिंसा क्रूरता का सामना करते हैं वो काफी चिंताजनक है. चाहे वो जामिया हो या फिर जेएनयू. स्टूडेंट्स को क्रूरता का सामना नहीं करना पड़ेगा. इन गुंडों को कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा. उन्हें (छात्रों को) समय पर इंसाफ मिलना चाहिए."





वहीं अनिल कपूर की बेटी और बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने आदित्य ठाकरे के इस ट्वीट का जवाब दिया है. उन्होंने आदित्य के ट्वीट को कोट करते हुए लिखा, हमें ऐसे ही नेता की जरूरत है. उम्मीद की किरण है. सोनम कपूर का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. यूजर्स ने इस ट्वीट पर जमकर कमेंट किए.





बतादें कि जेएनयू में कुछ नकाबपोश लोगों ने छात्रों पर हमला कर दिया. इस हमले में जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आईशी घोष गंभीर रूप से घायल हो गईं. साथ ही इस हमले में 18 लोगों को चोटें आई हैं, जिन्हें ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है.


ये भी पढ़ें


#JNUAttack: ट्विंकल खन्ना का फूटा गुस्सा, बोलीं- देश में छात्रों से ज्यादा गाय सुरक्षित

आपने मुझे सीएम बनाया, मैं आपको राष्ट्रपति बनाऊंगा!