बेबी बंप के साथ लंदन से लौंटी Sonam Kapoor, येलो ड्रेस में देख हर कोई कह रहा क्यूट
Sonam Kapoor With Baby Bump: मुंबई में कदम रखते ही सोनम कपूर की तस्वीरें वायरल हो गईं. कई वीडियोज भी सामने आए. येलो ड्रेस में बेबी बंप के साथ वह बहुत ही क्यूट लग रही थीं.
![बेबी बंप के साथ लंदन से लौंटी Sonam Kapoor, येलो ड्रेस में देख हर कोई कह रहा क्यूट Sonam Kapoor returns from London for baby shower stuns in yellow बेबी बंप के साथ लंदन से लौंटी Sonam Kapoor, येलो ड्रेस में देख हर कोई कह रहा क्यूट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/15/ba40ab815667c464bf0a692acb04151d1657866088_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sonam Kapoor Returns From London: बॉलीवुड में फिल्मों के अलावा रिलेशनशिप, शादियां और बच्चे होने की खुशखबरियां भी आती रहती हैं. इस वक्त आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की प्रेग्नेंसी खूब चर्चा में है. वहीं सोनम कपूर (Sonam Kapoor) की लेटेस्ट तस्वीरें देखकर ऐसा लग रहा है कि वह जल्द ही बच्चे को जन्म देने वाली हैं. वह बेबी बंप लेकर लंदन से इंडिया लौटी हैं. सोनम कपूर का दूसरी बार बेबी शॉवर होना है. पहला बेबी शॉवर लंदन में हुआ था और अब दूसरा बेबी शॉवर (Baby Shower) मुंबई में होगा.
मुंबई में कदम रखते ही सोनम की तस्वीरें वायरल हो गईं. कई वीडियोज भी सामने आए. येलो ड्रेस में बेबी बंप के साथ वह बहुत ही क्यूट लग रही थीं. सोशल मीडिया पर फैंस भी उनके लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं और उन्हें बधाइयां दे रहे हैं. एक फैन ने लिखा, ‘’वह कितनी गॉर्जियस दिखती हैं.’’, वहीं एक अन्य ने लिखा, ‘’मुझे नहीं पता क्यों, पर मुझे उनके कपड़े पसंद हैं.’’
एक फैन ने दुआ की, ‘’भगवान करे बच्चे के आने से आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां आएं.’’ कइयों ने उन्हें क्यूट कहा और उनके ग्लो को नोटिस किया. जैसा कि अक्सर कहा जाता है कि मां बनने वाली महिलाओं के चेहरे पर एक अलग ही ग्लो आ जाता है.
फिलहाल सोनम के होने वाले बेबी शॉवर को लेकर अभी तक कोई डिटेल सामने नहीं आई है, मगर पैपराजियों ने हाल ही में इनविटेशन कार्ड्स और गिफ्ट हैंपर्स देखे हैं, जो उनके करीबी लोगों को भेजे गए हैं.
View this post on Instagram
वैसे लंदन में सोनम का शानदार तरीके से बेबी शॉवर किया गया था. इस फंक्शन के लिए उनकी बहन रिया कपूर लंदन पहुंची थीं. मार्च में सोनम (Sonam Kapoor) और आनंद आहुजा ( Anand Ahuja) ने एलान किया था कि वो पैरेंट्स बनने वाले हैं. उसके बाद से दोनों लगातार तस्वीरें-वीडियोज शेयर कर फैंस के साथ सभी खास पल शेयर करते रहे हैं.
सोनम के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अपनी अगली फिल्म ब्लाइंड में नजर आएंगी. यह इसी साल के अंत में रिलीज होगी, जिसकी शूटिंग सोनम ने पिछले साल पूरी कर ली थी.
यह भी पढ़ें: Lalit Modi के प्यार में पड़ीं सुष्मिता सेन, Rohman Shawl पर लोगों का आया तरस, कर रहे ऐसे-ऐसे कमेंट्स
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)