सोनम कपूर का खुलासाः फिल्म 'दिल्ली-6' के लिए दिल्ली मेट्रो में की थी दो दिन लगातार शूटिंग, पर्दे लगाकर चेंज करती थीं कपड़े
एक्ट्रेस सोनम कपूर ने राकेश ओमप्रकाश मेहरा की ऑटोबायोग्राफी में एक कोटेशन दिया है. इसमें उन्होंने फिल्म दिल्ली 6 के अपने अनुभवों को शेयर किया. उन्होंने कहा कि मेट्रो में शूटिंग करना निराशाजनक था.
साल 2009 में आई फिल्म 'दिल्ली-6' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी, लेकिन इसका म्यूजिक आज भी सुपरहिट है. इसकी शूटिंग पुरानी दिल्ली में हुई और एक सामुदायिक एकता का मैसेज देती है. फिल्म को राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में अभिषेक बच्चन और सोनम कपूर लीड रोल में थे.
राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने अपनी ऑटोबायोग्राफी 'द स्ट्रैंजर इन द मिरर' में फिल्म के बारे में विस्तार से बात की है, जिसमें फिल्म के फ्लॉप होने पर उनकी निराशा का जिक्र है. इसमें सो नम कपूर ने भी एक घटना क जिक्र किया हुआ है. सोनम कपूर ने खुलासा किया कि वह राकेश ओमप्रकाश मेहरा से पहली बार रंग दे बसंती की स्क्रीनिंग के दौरान मिली थी.
सोनम कपूर ने लिखा है, वह अपनी अगली फिल्म 'दिल्ली-6', सितंबर 2007, पाकर खुश थीं. ये फिल्म उनकी पहली फिल्म 'सावरिया' के रिलीज होने से पहले मिली. सोनम उस वक्त काफी पतली थीं और राकेश ओमप्रकाश उन्हें थोड़ा मोटा करना चाहते थे. इसलिए उन्होंने रोज कई सारी चॉकलेट दीं.
सिर पर कबूतर बैठने वाला फेवरिट सीन
सोनम ने बताया कि उनका सबसे फेवरिट सीन वो था जिसमें उनके सिर पर एक कबूतर बैठा था, वो फिल्म का एक तरह से सिंबल भी बना. उन्होंने बताया कि कबूतर उनके कंधे पर बैठना था, लेकिन कबूतर सिर पर ही बैठ गया. वो ज्यादा लगा और फिल्म में इसे ही इस्तेमाल किया गया.
मेट्रो में नहीं थे ड्रेसिंग रूम
फिल्म में सोनम ने बिट्टू का किरदार निभाया. फिल्म में दिल्ली मेट्रो के भी कई सीन थे. सोनम ने इस बारे में कहा कि मेट्रो में शूटिंग करना उनके लिए निराशाजनक रहा क्योंकि इसमें कोई बाथरूम या चैंजिंग रूम नहीं था. किताब में लिखा है,"मेट्रो में कोई ड्रेसिंग रूम नहीं था. दो लोग पर्दे पकड़ते थे और मैं अगले शॉट के लिए चेंज करती."
ये भी पढ़ें-
शिबानी दांडेकर और फरहान अख्तर की होने वाली है शादी? एक्ट्रेस ने दिया है ये जवाब
The Kapil Sharma Show के पहले गेस्ट होंगे ये सुपरस्टार, नए कलाकारों के साथ शो में मचाएंगे धमाल