नई दिल्ली: सोनम कपूर अपनी संगीत सेरेमनी में अपने होने वाले दूल्हे के साथ जमकर डांस करती दिखीं. इससे पहले रविवार को हुई मेहंदी सेरेमनी में भी वो आनंद के साथ डांस करती नजर आईं थी. इस दौरान आंनद और सोनम दुनियादारी भूल एक दूसरे के साथ जमकर डांस करते दिखे.

सोनम औऱ आनंद ही नहीं बल्कि पापा अनिल कपूर भी अपनी लाडली की शादी में भांगड़ा करते नजर आए. सोनम की संगीत सेरेमनी में पंजाबी सिंगर सुखबीर पहुंचे थे. सुखबीर के ही गाने पर पापा अनिल ने जोरदार भांगड़ा किया.










सोनम की मेहंदी की इन्साइड तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं जिन्हें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. महेंदी में सभी ने काफी मस्ती और डांस किया.

कल होगी शादी

बता दें सोनम की वेडिंग सेरेमनी उनकी की चाची कविता सिंह के घर पर सुबह 11 बजे से दोपहर 12:30 बजे के बीच चलेगी. सोनम और आनंद बंगले में बने मंदिर में शादी रचाएंगे.  इंडियन ट्रेडिशन ड्रेस इस वेडिंग सेरेमन के लिए ड्रेस कोड रखी गई है. शाम को सोनम और आनंद की फैमिली एक पार्टी को होस्ट करेंगे, जहां उनके फैमिली मेंबर परफॉर्म करते भी नजर आएंगे. शादी के बाद होने वाली यह पार्टी होटल लीला में ऑर्गनाइज की जाएगा. पार्टी के लिए ड्रेस कोड इंडियन या वेस्टर्न फॉर्मल रखा गया है.

श्रीदेवी की तस्वीर हो रही वायरल

सोनम की मेहंदी सेरेमनी की वीडियोज और फोटोज लगातार सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. इसी बीच श्रीदेवी से जुड़ी एक तस्वीर लगातार वायरल हो रही है. ये तस्वीर है श्रीदेवी के हाथों की ये मेंहदी लगातार वायरल हो रही है. इस तस्वीर में श्रीदेवी के हाथों पर दोनों बेटियों और पति बोनी कपूर का नाम लिखा हुआ है. ये तस्वीर साल 2015 की है.