Diwali 2022: सोनम कपूर ने बेटे की पहली दिवाली के लिए की ये खास तैयारियां, कहा- 'हैंडसम लगेगा वायु..
Sonam Kapoor's Son First Diwali: सोनम कपूर हाल ही में एक बेटे की मां बनी हैं. ऐसे में यह अपने बच्चे के साथ उनकी पहली दिवाली है, जिसके लिए उन्होंने खास तैयारियां कर रखी हैं.
Sonam Shares Vayu's First Diwali Outfit Glimpse: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर इन दिनों अपने मदरहूड के खूबसूरत सफर को एन्जॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने पति आनंद आहूजा के साथ अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है. बेटे के जन्म को एक महीना होने पर सोनम ने बताया था कि उन्होंने अपने बेबी बॉय का नाम वायु रखा है, जिसका चेहरा तो अब तक उन्होंने रिवील नहीं किया लेकिन बच्चे के साथ अक्सर सोनम कुछ खास पलों की झलकें साझा करती हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है.
पहली दिवाली पर बेटे के लिए खरीदा आउटफिट
मां बनने के बाद से सोशल मीडिया पर एक्टिव चल रहीं सोनम कपूर ने हाल ही में इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट किया है. इसमें देखा जा सकता है कि उन्होंने अपने बेटे की पहली दिवाली के लिए खास आउटफिट तैयार करवाया है. तस्वीर में एक शानदार क्रीम कलर का कुर्ता दिखाई दे रहा है, जिसके साथ कढ़ाई किए हुए जैकेट की पेयरिंग नजर आ रही है.
सोनम ने बताया है कि इस आउटफिट को मशहूर डिजाइनर रोहित बल द्वारा डिजाइन किया गया है. तस्वीर के साथ सोनम ने डिजाइनर को टैग करते हुए लिखा, 'बेहद सुंदर, वायु इसमें बहुत अच्छे दिखने वाले हैं. मेरे बच्चे के लिए पहली दिवाली का आउटफिट क्या शानदार है'.
डिलीवरी के 60 दिन बाद वर्कआउट में जुटीं सोनम
सोनम वर्कफ्रंट पर काफी समय से फिल्मों से दूर हैं, लेकिन अब ऐसा लग रहा है वह वापसी की तैयारी में हैं. उन्होंने एक बार फिर से वर्कआउट करना शुरू कर दिया है. वीडियो शेयर करते हुए सोनम ने बताया कि एक वर्किंग मां की क्या-क्या मुश्किलें होती हैं. वर्कआउट करते हुए उन्होंने अपनी झलक दिखाई है. उन्होंने बताया कि अब वह जल्दी थक जाती हैं. बता दें कि बीते 20 अगस्त को सोनम कपूर ने अपने बेटे को को जन्म दिया है.
यह भी पढे़ं- Happy Birthday Jeevan: जेब में 26 रुपये लेकर मंजिल की तलाश मे निकल पड़े थे जीवन, खलनायक बनकर हुए मशहूर