सोनम कपूर के साथ टैक्सी ड्राइवर ने की ऐसी हरकत, एक्ट्रेस बोलीं- मैं डर से कांप गई...
सोनम कपूर के साथ लंदन में टैक्सी ड्राइवर ने बेहद बुरा बर्ताव किया. उन्होंने बताया कि लंदन में ट्रैवल करने के लिए उन्होंने टैक्सी का सहारा लिया था, लेकिन टैक्सी ड्राइवर ने उनके साथ बेहद बुरा बर्ताव किया.
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर बीते कुछ समय से लंदन में हैं और पति के साथ वक्त बिता रही हैं. इस दौरान की कई तस्वीरें वो सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ शेयर करती भी नजर आती हैं. लेकिन हाल में लंदन में उनके साथ एक अजीब वाकया हुआ, जिसे उन्होंने ट्विटर पर साझा किया. उन्होंने बताया कि लंदन में ट्रैवल करने के लिए उन्होंने टैक्सी का सहारा लिया था, लेकिन टैक्सी ड्राइवर ने उनके साथ बेहद बुरा बर्ताव किया.
ये भी पढ़ें: साजिद नाडियाडवाला ने कहा- दिसंबर 2021 में रिलीज़ होगी सलमान खान की ‘किक 2’
उन्होंने बताया कि लंदन में सफर के दौरान टैक्सी ड्राइवर ने उनसे इतना बुरा बर्ताव किया जिससे वो बेहद घबरा गईं. उन्होंने ट्वीट में बताया, ''हैलो गायज, मैंने लंदन की उबर टैक्सी में अपनी जिंदगी का सबसे डरावना सफर किया. आप लोग भी सतर्क रहें. सबसे बेहतरीन और सुरक्षित है पब्लिक ट्रांसपोर्ट और कैब. मैं बहुत ज्यादा घबरा गई हूं.''
Hey guys I’ve had the scariest experience with @Uber london. Please please be careful. The best and safest is just to use the local public transportation or cabs. I’m super shaken.
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) January 15, 2020
आपको यहां बता दें कि सोनम कपूर ने साल 2018 में बिजनेसमैन आनंद आहूजा संग शादी की थी. आनंद का ज्यादातर बिजनेस लंदन बेस्ड है और वो वहीं समय बिताते हैं. पति के लंदन में होने के चलते सोनम भी काफी समय वहां बिताती हैं.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें: First Look: सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'शेरशाह' का पोस्टर रिलीज, कैप्टन विक्रम बत्रा के किरदार में आ रहे नजर
वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछले साल उनकी दो फिल्म रिलीज हुई थी, 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' और 'जोया फैक्टर'. उनकी दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाईं थी.