बहन रिया कपूर को मिल रही थी जान से मारने की धमकी, सोनम कपूर ने की शिकायत
बहन रिया कपूर को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद सोनम कपूर इंस्टाग्राम पर भड़क गई हैं. दरअसल, रिया ने इंस्टाग्राम पर धमकी देने वाले यूजर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी, लेकिन इंस्टाग्राम ने रिया को उस यूजर को ब्लॉक करने की नसीहत दी थी.
![बहन रिया कपूर को मिल रही थी जान से मारने की धमकी, सोनम कपूर ने की शिकायत Sonam Kapoor slammed Instagram over death threat to sister rhea kapoor बहन रिया कपूर को मिल रही थी जान से मारने की धमकी, सोनम कपूर ने की शिकायत](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/01184709/Sonam-Rhea-Kapoor.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड में सोनम कपूर और रिया कपूर की बॉन्डिंग काफी पॉपुलर है. दोनों बहनें एक-दूसरे का सपोर्ट करने के लिए भी जानी जाती हैं. दोनों ही किसी भी मामले पर बेबाकी और निडरता से अपनी राय रखती हैं. सोनम ने एक बार फिर अपनी बहन रिया को सपोर्ट किया है. हाल ही में, रिया ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कई स्क्रीनशॉट शेयर किए, जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी देने के बारे में कहा गया था. उन्होंने इसे लेकर इंस्टाग्राम को भी शिकायत की. लेकिन इंस्टाग्राम ने कमेंट करने वाले पर कोई कार्रवाईन नहीं की.
सोनम कपूर ने इसे देखते हुए अपनी बहन का साथ दिया और रिया के खिलाफ मौत की धमकी वाले कमेंट को रोकने में नाकाम रहने के लिए इंस्टाग्राम को फटकार लगाई और कहा कि यह उनकी सुरक्षा कम्युनिटी गाइडलाइन्स के खिलाफ नहीं है. सोनम ने कमेंट के स्क्रीनशॉट शेयर किया. सोनम ने इंस्टाग्राम द्वारा दिए गए रिस्पांस के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए.
यहां देखिए सोनम कपूर की इंस्टाग्राम स्टोरी-
सोनम ने लिखा, 'इंस्टाग्राम को नहीं लगता कि मौत की धमकी देना उनकी गाइडलाइन का उल्लंघन है या इंडिया टीम को हिंदी पढ़ने नहीं आती.' जब रिया ने इंस्टाग्राम को इसकी शिकायत की थी, तब इंस्टाग्राम ने रिया को धमकी देने वाले यूजर को ब्लॉक करने के लिए कहा था. इस पर रिया ने प्रतिक्रिया दी, 'बिल्कुल, इस यूजर को मैं ब्लॉक करूंगी लेकिन क्या आप कम्युनिटी को सुरक्षित बनाए रखने के लिए अपने हिस्से का काम कर रहे हैं? यूजर का कमेंट था-तू तो कुत्ते की मौत मरेगी किसी दिन.'
यहां देखिए सोनम कपूर की इंस्टाग्राम स्टोरी-
सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद से ब्लेम गेम कमेंट मामले पर सोनम कपूर काफी ट्रोल हो गई थीं, जिसके चलते उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के कमेंट सेक्शन को ब्लॉक कर दिया था. उन्होंने इंस्टाग्राम पर उन्हें मिल रही धमकियों और आरोपों के स्क्रीनशॉट्स भी शेयर किए थे.
Breathe 2 Trailer: लस्ट और एंगर के इर्द-गिर्द घूमती मर्डर मिस्ट्री को सुलझाते दिखे अभिषेक बच्चन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)