मामा हर्षवर्धन कपूर के लाडले हैं Sonam kapoor के बेटे वायु, एक्ट्रेस ने शेयर की दोनों के खेलते हुए तस्वीर
Sonam Kapoors Son Adorable Photos: मां बनने के बाद से सोनम कपूर लगातार सोशल मीडिया पर बेटे के साथ रूटीन वीडियो और फोटोज शेयर करती रहती हैं. लेटेस्ट फोटो में वायु मामा के साथ चिल करते नजर आ रहे हैं.
![मामा हर्षवर्धन कपूर के लाडले हैं Sonam kapoor के बेटे वायु, एक्ट्रेस ने शेयर की दोनों के खेलते हुए तस्वीर sonam kapoor son vayu chilling with mama harshvardhan kapoor see adorable picture मामा हर्षवर्धन कपूर के लाडले हैं Sonam kapoor के बेटे वायु, एक्ट्रेस ने शेयर की दोनों के खेलते हुए तस्वीर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/09/1ac70b6e9e61d0f0e5bea8a04b9dcd301670575212075505_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sonam Kapoors Son Adorable Photos: बॉलीवुड की फैशन दीवा और एक्ट्रेस सोनम कपूर इन दिनों मदरहुड एंजॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस जबसे मां बनी हैं अपने बेटे वायु के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं. बॉलीवुड की न्यू मॉमी सोनम (Sonam kapoor Motherhood) ने फिलहाल इंस्टाग्राम पर बेटे वायु की लेटेस्ट तस्वीर शेयर की है. वायु मामा हर्षवर्धन कपूर (Harshvardhan Kapoor) के साथ चिल करते नजर आ रहे हैं.
मिस फैशनेस्टा सोनम कपूर ने सोशल मीडिया पर बेटे की एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वायु अपने मामा हर्षवर्धन कपूर की गोद में खेलते नजर आ रहे हैं. मामा और भांजा घर के अंगर सोफे पर साथ खेलते दिख रहे हैं. तस्वीर में साफ झलक रहा है कि, कपूर फैमिली में वायु मामा के लाडले बन चुके हैं. ग्रीन कलर की टीशर्ट और व्हाइट पाजामा में वायु मामा की गोद में फुल मस्ती के मूड में दिख रहे हैं. तस्वीर शेयर करते हुए सोनम ने प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है, 🧿 @harshvarrdhankapoor वायु आपसे बेहद प्यार करता है...आप सबसे अच्छे मामा हैं." #nephew #mamalove
View this post on Instagram
बेटे के साथ संडे मॉर्निंग पर घूमने निकली थीं सोनम
बीते दिनों सोनम कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर बेटे वायु का एक वीडियो शेयर किया था. इसमें वह बेटे के साथ संडे मॉर्निंग वॉक पर निकली थीं. हर बार की तरह इस बार भी सोनम ने बेटे का चेहरा छिपाते हुए वीडयो शेयर किया था. रॉकर में खेलते हुए वायु बेहद क्यूट लग रहे थे. "संडे मॉर्निंग प्ले टाइम!"
View this post on Instagram
मदरहुड के बाद से एक्ट्रेस लगातार बेटे के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रही हैं. सिर्फ सोनम ही नहीं वायु की मौसी रिया कपूर भी भांजे के साथ फोटोज शेयर करती हैं. बेटे के जन्म के बाद सोनम कपूर ने अपने मुंबई वाले घर से बेटे के नर्सरी रूम की फोटोज भी पोस्ट की थीं. इस कमरे को सोनम ने बेटे के लिए खासतौर पर डिजाइन करवाया था.
View this post on Instagram
बता दें कि, मां बनने के चंद महीनों बाद ही सोनम काम पर लौट आई हैं. एक्ट्रेस ने हाल में कई इंटरनेशनल फैशन इवेंट्स और शोज में भाग लिया है. सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने डेटिंग के बाद साल 2018 में शादी की थी, कपल ने इसी साल 20 अगस्त 2022 को अपने बेटे वायु कपूर आहूजा का वेलकम किया था.
यह भी पढ़ें- Wedding Anniversary पर विक्की की बाहों में सुकून से सोती दिखीं कैटरीना कैफ, क्यूट फोटोज के साथ पति ने किया विश
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)