सोनम कपूर ने पिता अनिल कपूर के कोरोना संक्रिमत होने की खबर को बताया फेक न्यूज़
जब अनिल कपूर के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर फैली तो अभिनेता ने इस खबर को झूठा करार दिया. ऐसे में उनकी बेटी और बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर ने अब उनकी गलत कोरोना रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया दी है.
कोरोना वायरस देश भर में कहर बरपा रहा है. वरुण धवन, अनिल कपूर और नीतू कपूर ने भी कोरोना संक्रमित होने की चर्चाएं थी. ऐसे में जैसे ही अनिल कपूर के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर फैली, उनकी बेटी सोनम कपूर को गुस्सा आ गया.
उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ''गलत रिपोर्टिंग खतरनाक है. मैं लंदन में बैठा हूं, इससे पहले कि मैं अपने पिता से बात कर पाऊं मुझे मीडिया के कुछ धड़ों द्वारा मेरे पिता कोविड संक्रमित होने की गलत जानकारी दी जा रही है. कृपया इस तरह की खबरों के लिए जिम्मेदार बनें.''
दरअसल, जब अनिल कपूर के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर फैली तो अभिनेता ने इस खबर को झूठा करार दिया. ऐसे में उनकी बेटी और बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर ने अब उनकी गलत कोरोना रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया दी है.
इस ट्वीट के साथ उन्होंने गलत रिपोर्टिंग करने वालों को निशाना बनाया है. वैसे, सोनम कपूर के ट्वीट से यह स्पष्ट है कि वह इस खबर से बहुत परेशान थीं. वर्तमान में, सोनम अपने पति के साथ लंदन में हैं और समय बिता रही हैं. काम की बात करें तो सोनम अभी किसी फिल्म में व्यस्त नहीं हैं, लेकिन उनके पिता अनिल कपूर जल्द ही फिल्म जुग-जुग जियो में दिखाई देने वाले हैं, जो साल 2021 में रिलीज होगी.