Sonam Kapoor: सोनम कपूर हाल ही में हुए किंग्स चार्ल्स के राज्याभिषेक के बाद हुए कॉन्सर्ट में शामिल हुईं. अपने फैशन सेंस को लेकर चर्चाओं में रहने वाली सोनम कपूर ने इस कॉन्सर्ट में सोनम अनामिका खन्ना और न्यूजीलैंड में जन्मी यूके बेस्ड डिजाइनर एमिलिया विकस्टेड द्वारा डिजाइन किया गया एक बेस्पोक फ्लोर-लेंथ गाउन में काफी गॉर्जियस नजर आ रही थीं. जिसके लिए उन्होंने खूब तारीफें बटोरीं. हालांकि अपनी स्पीच को लेकर अब उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. सोनम ने इस खास मौके पर नमस्ते कहकर अपनी स्पीच की शुरुआत की थी. हालांकि सोनम कपूर को नेटिजन्स उनकी स्पीच के लिए खासा ट्रोल कर रहे हैं.


सोनम कपूर ने नमस्ते कहकर की अपनी स्पीच की शुरुआत
इस स्पीच के पहले सोनम कपूर को बॉलीवुड के सबसे बड़े एक्टर्स में से एक कहकर इंट्रोड्यूस किया गया. सोनम ने स्टेज से अपनी स्पीच की शुरुआत नमस्ते कहकर की. इस स्पीच में सोनम कपूर ने कहा, 'हमारा राष्ट्रमंडल एक संघ है. हम सब मिलकर दुनिया के एक तिहाई लोग हैं, दुनिया के समुद्र का एक तिहाई हिस्सा हैं, दुनिया की एक चौथाई जमीन हैं. हमारा प्रत्येक देश अद्वितीय है. हम में से प्रत्येक व्यक्ति विशेष है. हमारे इतिहास से सीखते हुए, हमारी विविधता से धन्य, हमारे मूल्यों से संचालित और सभी के लिए एक अधिक शांतिपूर्ण, टिकाऊ और समृद्ध भविष्य बनाने के लिए दृढ़ संकल्प, जहां हर आवाज सुनी जाती है. आगे की हलचल के बिना, यहां दुनियाभर से आई बेहतरीन आवाजों का स्वागत किया जा रहा है.'


ट्रोलर्स उड़ा रहे सोनम की स्पीच का मजाक
ट्रोलर्स सोनम कपूर की स्पीच का खासा मजाक उड़ा रहे हैं. ट्विटर पर नेटिजन्स उनके डांस और स्पीच के लिए खासे ट्वीट कर रहे हैं.


 






 






 






यह भी पढ़ें: Bhediya OTT Release: ओटीटी पर नई फिल्म का इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए खुशखबरी, इस दिन ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है भेड़िया