फैमिली के साथ लंदन के नोटिंग हिल्स पर वॉक पर निकलीं Sonam Kapoor, बेटे वायु के स्नीकर्स पर टिकीं फैंस की नजर
Sonam Kapoor With Family: सोनम कपूर हाल ही में लंदन के नोटिंग हिल्स पर फैमिली के साथ वॉक पर निकलीं. वायु के स्नीकर्स ने फैंस का ध्यान खींच लिया.
![फैमिली के साथ लंदन के नोटिंग हिल्स पर वॉक पर निकलीं Sonam Kapoor, बेटे वायु के स्नीकर्स पर टिकीं फैंस की नजर Sonam Kapoor went on walk with Anand Ahuja siser rhea kapoor and son Vayu on Notting Hills in London see Pictures फैमिली के साथ लंदन के नोटिंग हिल्स पर वॉक पर निकलीं Sonam Kapoor, बेटे वायु के स्नीकर्स पर टिकीं फैंस की नजर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/02/f4af00cefb41f124ec94250f903569051688272813889742_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sonam Kapoor With Family: सोनम कपूर अपने काम से अलग अपनी फैमिली के साथ पूरा टाइम स्पेंट कर रही हैं. कुछ समय से लंदन में रह रहीं सोनम हाल ही में फैमिली के साथ वॉक पर निकलीं. जहां से उनकी कुछ पिक्चर्स सामने आई हैं. जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. सोनम की बहन रिया ने हाल ही में उनके साथ कुछ पिक्चर्स पोस्ट की हैं जिसमें उनका फैमिली के साथ एंजॉयमेंट साफ नजर आ रहा है.
फैमिली के साथ सड़कों पर घूमती नजर आईं सोनम कपूर
सोनम कपूर के साथ इन दिनों उनकी बहन रिया कपूर और उनके हबी करण बूलानी भी समय बिता रही हैं. अब हाल ही में सोनम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ पिक्चर्स शेयर की है. जिसमें वो पति आनंद अहूजा और बेटे वायु के साथ लंदन के नोटिंग हिल्स पर वॉक करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान वायु की मौसी रिया कपूर और उनके हबी करण भी उनके साथ मौजूद हैं. पिक्चर्स में सोनम कपूर ओवरसाइज्ड शर्ट और स्नीकर्स के साथ ट्रैक पैंट पहने हुए दिखाई दीं. जबकि आनंद एक टी-शर्ट और ट्रैक सूट में नजर आ रहे हैं. जिसे उन्होंने स्नीकर्स के साथ पेयर किया है. सोनम ने इस दौरान बेटे वायु को गोद में लिया हुआ है. वायु को-ऑर्ड सेट पहने नजर आ रहे हैं. सोनम और उनके बेटे वायु ने मैचिंग स्नीकर्स पहने हुए हैं जो सभी का ध्यान उनकी ओर खींच रहे हैं.
View this post on Instagram
वायु के स्नीकर्स पर फिदा हुए फैंस
इन पिक्चर्स के सामने आते ही सोशल मीडिया यूजर्स वायु के स्नीकर्स पर फिदा हो गए. सोनम कपूर और वायु के कलरफुल स्नीकर्स सेम हैं वहीं आनंद अहूजा ने ब्लैक स्नीकर्स पहने हुए हैं. सोनम की फैमिली का स्नीकर्स लव का खुमार अब उनके बेटे वायु पर भी चढ़ता नजर आ रहा है. रिया कपूर ने भी सोनम की फैमिली की एक पिक्चर शेयर की है. जिसपर फैंस प्यार लुटा रहे हैं. इस पिक्चर पर एक फैन ने कमेंट किया, 'यहां बेबी बॉय के स्नीकर्स को लाइक करने के लिए सेप्रेट बटन होना चाहिए'. वहीं एक अन्य ने लिखा, 'लव इट'. साथ ही सोनम की इस फैमिली पिक्चर पर कई लोग प्यार बरसा रहे हैं.
यहं भी पढ़ें: सनी देओल से है रणबीर कपूर को डर? 'गदर 2' के चलते 'Animal' की रिलीज की पोस्टपोन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)