किंग चार्ल्स-III के कॉन्सर्ट में फ्लोर-लेंथ गाउन पहनेंगी सोनम कपूर, दो डिजाइनर कर रहे ड्रेस तैयार
Sonam Kapoor Floor-Length Gown: सोनम कपूर ने साल 2018 में अपनी शादी के रिसेप्शन से लेकर 2014 में कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट तक कई फेस्टिवल्स में डिजाइनर अनामिका खन्ना के ही आउटफिट्स पहने हैं.
![किंग चार्ल्स-III के कॉन्सर्ट में फ्लोर-लेंथ गाउन पहनेंगी सोनम कपूर, दो डिजाइनर कर रहे ड्रेस तैयार Sonam Kapoor Will Wear Floor Length gown for King Charles III Coronation Two Designers किंग चार्ल्स-III के कॉन्सर्ट में फ्लोर-लेंथ गाउन पहनेंगी सोनम कपूर, दो डिजाइनर कर रहे ड्रेस तैयार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/07/2ca11142a6fb4d4ec4eef3d563896f521683458372429706_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Actress Sonam Kapoor: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) किंग चार्ल्स-III के कॉन्सर्ट में शामिल होने जा रही हैं. रिपोर्ट्स के दौरान, सोनम कोरोनेशन कॉन्सर्ट में डिजाइनर अनामिका खन्ना और यूके डिजाइनर एमिलिया विकस्टेड द्वारा डिजाइन किया गया फ्लोर-लेंथ गाउन पहनेंगी. सोनम कई सालों से ही डिजाइनर अनामिका खन्ना के लुक्स अपनाते हुए नजर आ रही हैं. साल 2018 में अपनी शादी के रिसेप्शन से लेकर 2014 में कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट तक उन्होंने कई फेस्टिवल्स में अनामिका खन्ना के ही आउटफिट्स पहने हैं.
किंग चार्ल्स III के कोरोनेशन कॉन्सर्ट में कई मशहूर हस्तियां शामिल होने जा रही हैं. सोनम के अलावा टॉम क्रूज और द पुसीकैट डॉल्स के भी फंक्शन में शिरकत करने की उम्मीद है. एक्ट्रेस सोनम कपूर को किंग चार्ल्स III के कोरोनेशन कॉन्सर्ट में एक्सक्लूसिव स्पोकन वर्ड पीस देने के लिए इनवाइट किया गया है. एक्ट्रेस ने इसे लेकर पोस्ट में लिखा है,“ इस सेरेमनी के लिए कॉमनवेल्थ वर्चुअल क्वायर में शामिल होकर मैं सम्मानित महससू कर रही हूं.” सोनम 7 मई को विंडसर कैसल, यूनाइटेड किंगडम में स्टीव विनवुड और स्पेशल कॉमनवेल्थ वर्चुअल गाना गाने वालों का इंट्रो देंगी.
ताजपोशी को माना जा रहा काफी खास
सोनम कपूर काफी समय से सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं हालांकि एक्ट्रेस एक बार फिर पर्दे पर कमबैक करने जा रहे है. वे डायरेक्टर शोम मखीजा के निर्देशन में बनने वाली क्राइम थ्रिलर ‘ब्लाइंड’ से कमबैक कर रही हैं. इस फिल्म से सोनम कपूर का लुक रिलीज किया गया था. महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद अब किंग चार्ल्स III की ताजपोशी को बेहद खास माना जा रहा है. इस समारोह में कैटी पैरी, लियोनेल रिची, एंड्रिया बोसेली, सर ब्रायन टेरफेल, फ्रेया राइडिंग्स, एलेक्सिस फ्रेंच सहित कई सेलेब्स शामिल होंगे. इसके साथ ही बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर को भी कोरोनेशन समारोह के लिए न्योता भेजा गया है.
यह भी पढ़ें:-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)