नई दिल्ली: सोनम कपूर की संगीत सेरेमनी कुछ ही देर में शुरू होने वाली है और परिवार और दोस्त संगीत वेन्यू के लिए निकल चुके हैं. बहन रिया कपूर, भाई हर्षवर्धन कपूर और पापा अनिल कपूर संगीत सेरेमनी के लिए रवाना हुए. वहीं इसी बीच संगीत सेरेमनी को लेकर सोनम कपूर का लुक भी सामने आया. सोनम कपूर ने अपनी संगीत सेरेमनी के लिए संदीप खोसला का डिजाइन किया हुआ लहंगा पहना है. अपने संगीत के लिए सोनम ने सफेद और गोल्डन कलर का लहंगना पहना है.






सोनम की संगीत सेरेमनी के लिए उनकी बेस्ट फ्रेंड स्वरा भास्कर भी तैयार हो चुकीं हैं और उन्होने अपना ये लुक इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है.



आपको बता दें कि रविवार से सोनम की शादी की रस्में भी शुरू हो गई. रविवार दोपहर दूल्हे राजा यानी आनंद आहूजा अपने परिवार के साथ अनिल कपूर के घर पहुंचे. इस दौरान होने वाले दूल्हे राजा का ढोल और बाजों के साथ स्वागत किया गया.

सोनम की मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरों के बीच वायरल हुई श्रीदेवी की ये तस्वीर

आनंद के अलावा वहां सोनम के सारे कजिन जिनमें अर्जुन अंशुला, जाह्नवी, खुशी और शनाया भी पहुंचे. इस  दौरान सारे कजिन्स बड़ी बहन की मेहंदी सेरेमनी को जमकर इंजॉय करते दिखे. श्रीदेवी की मौत के बाद के कपूर फैमिली में ये पहला मौका है जब पूरा परिवार एक साथ किसी जश्न में शामिल होने जा रहा है.