नई दिल्ली : सोनम कपूर का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें उन्होंने कंगना की क्रेडिबिलिटी को लेकर एक बयान दिया था. इस बयान के जवाब में कंगना ने भी सोनम कपूर को खरी-खरी सुना दी थी. अब इसी मामले पर सोनम कपूर की सफाई आई है. सोनम ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक पोस्ट में इस मामले को लेकर लिखा है कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है.


सोनम ने अपने पोस्ट में लिखा, ''महिलाओं को एक साथ खड़े होने की जरूरत है. मीडिया ने मेरे बयान को गैर जिम्मेदाराना तरीके से पेश किया. जिसके चलते एक अन्य महिला को रिएक्ट करना पड़ा. मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि मेरे पास आपके लिए करुणा और प्रेम है. मुझे गर्व है कि मैं कहां से आयी हूं और इसी तरह हर दूसरी महिला या पुरुष को होना चाहिए. चलो एक साथ खड़े हो जाओ और बात करो. चलो एक दूसरे को कड़वाहट और नकारात्मकता के साथ न खींचें नहीं. प्यार जवाब होता है.''

#MeToo सेक्शुअल हैरेसमेंट: जांच पूरी होने तक AIB से दूर रहेंगे तन्मय भट्ट, छुट्टी पर भेजे गए 



सोनम का ये बयान हो रहा था वायरल 

कंगना द्वारा लगाए गए विकास बहर पर आरोपों को लेकर सोनम कपूर ने वोग 'वोग वी द वुमेन समिट' में बात की थी. उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है कंगना ने कुछ लिखा है. वो बहुत कुछ कहती हैं, कभी-कभी उन पर यकीन करना  मुश्किल भी होता है. मुझे बहुत पसंद है कंगना का बेबाक रवैया, वो जो सोचती और जिस पर यकीन करती हैं वही बोलती हैं. मैं उनका बहुत सम्मान करती हूं. मैं विकास को नहीं जानती और न ही ये समझ पा रही हूं कि उस वक्त क्या हालात रहे होंगे. अगर जो लिखा गया है वो सच है तो ये बहुत बुरा है. इसके लिए दोषियों को सजा दी जानी चाहिए.''

'संस्कारी' बाबूजी पर लगा रेप का आरोप, आलोकनाथ ने कहा - बात निकली है तो दूर तलक जायेगी



कंगना ने दिया था ये रिएक्शन

ऐसे में  सोनम के इस बयान को लेकर कंगना का रिएक्शन सामने आया. कंगना ने सोनम को खरी-खरी सुनाते हुए कहा कि वो होती कौन हैं उनके बारे में ऐसा कहने वाली.  कंगना ने कहा, 'क्या सोनम कपूर के पास लाइसेंस है महिलाओं पर यकीन करने और न करने का. उन्हें मेरे दावों में अनिश्चितता दिखाई देती है. मैं अपने पिता की वजह से नहीं जानी जाती, मैंने अपनी विश्वसनीयता खुद कमाई है 10 साल काम करने के बाद.'

वकीलों की बताई राह पर चल रहे हैं नाना पाटेकर, कहा- मीडिया से बात करने किया है मना

कंगना यहीं नहीं रुकी उन्होंने कहा 'जब मैं अपनी MeToo स्टोरी शेयर कर रही हूं तो वो कौन होती हैं इस पर सवाल उठाने वाली. मैं अपनी बात बेबाकी से रखने के लिए जानी जाती हूं. मैंने न जाने कितनी ही बार इंटरनेशनल लेवल पर अपने देश को रिप्रेसेंट किया है. न ही वो बहुक शानदार एक्ट्रेस है न ही बहुत अच्छी स्पीकर हैं. फिर इन फिल्मी लोगों को किसने हक दिया मुझ पर इस प्रकार की टिप्पणी करने का.'