Sonchiraiya QUICK REVIEW: आज सिनेमाघरों में सुशांत सिंह राजपूत और भूमि पेडनेकर की फिल्म 'सोन चिड़िया' सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. 'सोनचिड़िया' में चंबल के डकैतों के अतीत की झलक देखने को मिलेगी. फिल्म की काफी चर्चा है और समीक्षकों ने इसे काफी अच्छा बताया है. इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत और भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिका में हैं. इसमें सुशांत सिंह राजपूत बागी लखना की भूमिका में नजर आएंगे, जो डाकू मान सिंह के गिरोह के सबसे करीबी और भरोसेमंद सदस्यों में से एक है.


आइए फटाफट जानते हैं कि इस फिल्म के बारे में समीक्षकों ने क्या लिखा है और कितनी रेटिंग दी है-


बॉलीवुड के जाने माने समीक्षक अजय ब्रह्मात्मज ने इस फिल्म को 3.5 स्टार दिया है. उन्होंने अपने रिव्यू में कहा है, ''हिंदी में बनी बीहड़ और चंबल का सिनेमा है. ये पश्चाताप की कहानी है. मनोज वाजपेयी हैं तो अच्छा काम होगा ही. रणवीर शौरी उम्दा एक्टर हैं. सुशांत सिंह के अभिनय में नियंत्रण आया है, संतुलन आया है. भूमि देखने लायक हैं. उन्होंने जिस तरीके से ग्रामीण महिला का किरदार निभाया है उन्हें देखकर लगता ही नहीं है कि अभिनय कर रही हैं.''


 


हिंदी अखबार नवभारत टाइम्स ने इस फिल्म को 3.5 स्टार देते हुए लिखा है, ''इस फिल्म में प्रकृति के नियम को दिखाया गया है. सांप चूहे का शिकार करता है और बाज सांप का. नियम है कि मारने वाला भी एक दिन मारा जाएगा. फिल्म जाति प्रथा, पितृसत्ता, लिंग भेद और अंधविश्वास को दिखाया गया है. फिल्म यह भी दिखाती है कि क्यों बदला लेने और न्याय में अंतर है.''


अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स में राजा सेन ने 3.5 स्टार देते हुए इसे शानदार फिल्म बताया है. उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत और रणवीर शौरी की तारीफ की है.


हिंदी अखबार दैनिक जागरण की वेबसाइट ने इस फिल्म को तीन स्टार देते हुए लिखा है, ''फिल्म रिएलिस्टिक तरीके से बनाई गई है जिसमें एक अलग जीवन दर्शन है. ये बागी चंबल का बलवान दर्शन है. फिल्म अच्छी है. इसे एक बार जरूर देखा जा सकता है.''


फिल्म के किरदारों के बारे में


सोन चिड़िया को अभिषेक चौबे ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में मनोज वाजपेयी डाकू गिरोह के सरगना मान सिंह के चरित्र को जीवंत करते हुए नजर आएंगे. रणवीर शौरी उर्फ वकील मान सिंह का करीबी सहयोगी है.


भूमि पेडनेकर उग्र इंदुमती तोमर के किरदार में नजर आएंगी, जो न केवल अपने घर का कुशल संचालन करती है, बल्कि बंदूक से गोलीबारी करने में भी माहिर है. आशुतोष राणा इस फिल्म में एक क्रूर पुलिस अधिकारी गुर्जर की भूमिका निभा रहे हैं.