अंतर्राष्‍ट्रीय महिला दिवस के खास मौके पर एसिड अटैक विक्टिम महिलाओं की बहादुरी को सलाम करता हुआ गाना 'अलग ये मेरा रंग है' मुंबई के अंधेरी में स्थित एक लाउंज में लॉन्च किया गया. इस मौके पर एसिड अटैक का शिकार रहीं जानी-मानी शख्सियत लक्ष्मी अग्रवाल भी मौजूद थीं.


उल्लेखनीय है कि इस गाने को महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडनवीस ने गाया है और इसे टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री डोनल बिष्ट पर फिल्माया गया है. अमृता और डोनल भी इस खास मौके पर उपस्थित थीं.


अमृता ने कहा कि उन्हें हमेशा से ही लगता रहा है कि संगीत के जरिए सामाजिक मुद्दों की गंभीरता को लोगों तक आसानी से पहुंचाया जा सकता है. वहीं डोनल ने कहा कि उनके लिए इस गाने के लिए शूट करना बेहद मुश्किल साबित हुआ और शूटिंग के दौरान वे खुद भी कई बार जज्बाती होने से नहीं रोक पाईं.


यहां सुनिए 'अलग ये मेरा रंग है' गाना:



लक्ष्मी अग्रवाल ने इस मौके पर कहा कि वो खुद को एक विक्टिम की तरह नहीं देखती हैं और ऐसी तमाम पीड़ितों के प्रति भी बेचारेपन की नजर से नहीं देखा जाना‌ चाहिए. उन्होंने कहा कि वे हौसले और ताकत की प्रतीक हैं और तेजाब किसी के चेहरे पर डाला जा सकता है, लड़कियों की हिम्मत पर नहीं. उन्होंने कहा कि लोगों के दिमाग से तेजाब को निकाला जाना जरूरी है.


महिला दिवस व महिलाओं की हालत को लेकर लक्ष्मी ने एक विशेष इंटरव्यू भी दिया है.