एक्सप्लोरर
'102 नॉट आउट' का गाना 'बर्फी' हुआ रिलीज, दिखा ऋषि कपूर का इमोशनल अंदाज
अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर स्टारर फिल्म '102 नॉट आउट' का एक और गाना 'कुल्फी' आज रिलीज किया गया. इस खूबसूरत गीत को सोनू निगम ने आवाज दी है. वहीं सौम्य जोशी ने इसके बोल लिखे हैं.
!['102 नॉट आउट' का गाना 'बर्फी' हुआ रिलीज, दिखा ऋषि कपूर का इमोशनल अंदाज song barfi released from film 102 not out , amitabh bachchan, rishi kapoor '102 नॉट आउट' का गाना 'बर्फी' हुआ रिलीज, दिखा ऋषि कपूर का इमोशनल अंदाज](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/05/01175051/rishi.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर स्टारर फिल्म '102 नॉट आउट' का एक और गाना 'कुल्फी' आज रिलीज किया गया. इस खूबसूरत गीत को सोनू निगम ने आवाज दी है. वहीं सौम्य जोशी ने इसके बोल लिखे हैं. कुल्फी का संगीत सलीम सुलेमान ने दिया है. इस गीत की शुरुआत अमिताभ बच्चन के डायलॉग से होती है जिसमें वो कहते हैं कि 'औलाद अगर नालायक निकल जाए तो उसे भूल जाना चाहिए लेकिन नहीं भूलना चाहिए तो उसका बचपन.'
इसके बाद गाने के बोल हैं ''लगता है कि पिघल गई , मगर नहीं नहीं नहीं. वो थी जहां वो है वहीं, कुल्फी कुल्फी कुल्फी.'' वहीं गाने की वीडियो की अगर बात करें तो गाने की वीडियो में अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर को दिखाया गया है. मुख्य रूप से ऋषि कपूर पर फिल्माए गए इस गीत में संदेश देने की कोशिश की है कि हमें लगता है कि जिंदगी खत्म हो गई है लेकिन जरा मुड़कर देखने की जरूरत है और सब वैसा ही जैसा था कुछ भी खत्म नहीं हुआ है.
शुक्ला ने कहा, "बडुम्बा' के लिए हम जीवंतता से भरपूर एक सेट तैयार करना चाहते थे. यह गाना फिल्म और उसके किरदारों की भावना को दर्शाता है. जोश से भरपूर इस गाने के लिए हमारा मकसद एक नया और खुशी से भरा माहौल बनाना था." फिल्म '102 नॉट आउट' में अमिताभ 102 वर्षीय पिता के किरदार में हैं और ऋषि कपूर उनके 75 वर्षीय बेटे की भूमिका में हैं. फिल्म दुनियाभर में चार मई को रिलीज होने के लिए तैयार है.
![102 नॉट आउट' का गाना 'बर्फी' हुआ रिलीज, दिखा ऋषि कपूर का इमोशनल अंदाज](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/05/01174935/rishi-kapoor.jpg)
इससे पहले इसी फिल्म के 'बडुम्बा' गाने को फिल्माने के लिए उमेश शुक्ला ने एक विशेष मार्ग तैयार कराया था. निर्देशक का कहना है कि यह गाना फिल्म की भावना को दर्शाता है. 'बडुम्बा' गाने में अमिताभ के साथ ऋषि कपूर हैं. मौज-मस्ती से भरपूर यह मजेदार गाना मुंबई में एक सेट पर विशेष मार्ग तैयार कराके फिल्माया गया.
![102 नॉट आउट' का गाना 'बर्फी' हुआ रिलीज, दिखा ऋषि कपूर का इमोशनल अंदाज](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/05/01174953/amitabh.jpg)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)