नई दिल्ली: अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर स्टारर फिल्म '102 नॉट आउट' का एक और गाना 'कुल्फी' आज रिलीज किया गया. इस खूबसूरत गीत को सोनू निगम ने आवाज दी है. वहीं सौम्य जोशी ने इसके बोल लिखे हैं. कुल्फी का संगीत सलीम सुलेमान ने दिया है. इस गीत की शुरुआत अमिताभ बच्चन के डायलॉग से होती है जिसमें वो कहते हैं कि 'औलाद अगर नालायक निकल जाए तो उसे भूल जाना चाहिए लेकिन नहीं भूलना चाहिए तो उसका बचपन.'




इसके बाद गाने के बोल हैं ''लगता है कि पिघल गई , मगर नहीं नहीं नहीं. वो थी जहां वो है वहीं, कुल्फी कुल्फी कुल्फी.'' वहीं गाने की वीडियो की अगर बात करें तो गाने की वीडियो में अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर को दिखाया गया है. मुख्य रूप से ऋषि कपूर पर फिल्माए गए इस गीत में संदेश देने की कोशिश की है कि हमें लगता है कि जिंदगी खत्म हो गई है लेकिन जरा मुड़कर देखने की जरूरत है और सब वैसा ही जैसा था कुछ भी खत्म नहीं हुआ है.
 

इससे पहले इसी फिल्म के 'बडुम्बा' गाने को फिल्माने के लिए उमेश शुक्ला ने एक विशेष मार्ग तैयार कराया था. निर्देशक का कहना है कि यह गाना फिल्म की भावना को दर्शाता है. 'बडुम्बा' गाने में अमिताभ के साथ ऋषि कपूर हैं. मौज-मस्ती से भरपूर यह मजेदार गाना मुंबई में एक सेट पर विशेष मार्ग तैयार कराके फिल्माया गया.



शुक्ला ने कहा, "'बडुम्बा' के लिए हम जीवंतता से भरपूर एक सेट तैयार करना चाहते थे. यह गाना फिल्म और उसके किरदारों की भावना को दर्शाता है. जोश से भरपूर इस गाने के लिए हमारा मकसद एक नया और खुशी से भरा माहौल बनाना था."  फिल्म '102 नॉट आउट' में अमिताभ 102 वर्षीय पिता के किरदार में हैं और ऋषि कपूर उनके 75 वर्षीय बेटे की भूमिका में हैं. फिल्म दुनियाभर में चार मई को रिलीज होने के लिए तैयार है.