प्रेम ग्रंथ (Prem Granth) फिल्म साल 1996 में रिलीज हुई थी, जिसमें इंडस्ट्री के कई जाने माने कलाकार नजर आए थे. लीड रोल में जहां ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) थे तो वहीं ये फिल्म शमी कपूर (Shammi Kapoor) और अनुपम खेर (Anupam Kher) जैसे दिग्गज कलाकारों से सजी थी. फिल्म का निर्माण आर के बैनर तले हो रहा था, लिहाजा फिल्म की शूटिंग भी जबरदस्त लोकेशन पर होनी तय थी और इसके लिए साउथ अफ्रीका के जोहानसबर्ग को चुना गया था. जी हां… प्रेम ग्रंथ के सुपरहिट गाने दिल देने की रुत आई, साउथ अफ्रीका की खूबसूरत लोकेशन पर ही शूट किया गया था.


ऋषि कपूर और माधुरी दीक्षित पर फिल्माया गया था गाना


ये रोमांटिक गाना था जो फिल्म की लीड कास्ट पर फिल्माया गया था. वहीं रोमांटिक गानों की शूटिंग किस तरह से होती है, लव बर्ड्स के बीच में कैमिस्ट्री दिखाने में कितनी दिक्कतें पेश आती है वो इस वीडियो में साफ दिखाया गया है. फिल्मों की शूटिंग बिल्कुल भी आसान काम नहीं है. एक-एक डांस स्टेप को कई बार रिहर्स किया जाता है, शूट किया जाता है और तब जाकर गाना तैयार होता है. इस वीडियो में यही दिखाया गया है. 



खास बात ये कि इस फिल्म को ऋषि कपूर के भाई राजीव कपूर ने ही डायरेक्ट किया था, जिनका हाल ही में निधन हुआ है. राजीव इससे पहले राम तेरी गंगा मैली से बतौर हीरो इंडस्ट्री में कदम रख चुके थे लेकिन बाद में वो निर्देशन और प्रोडक्शन के क्षेत्र में उतर आए थे. मई 1996 में रिलीज ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. जिसमें काफी बड़ी और जानी मानी स्टार कास्ट थी. ऋषि और माधुरी तो थे ही साथ में शमी कपूर, अनुपम खेर, प्रेम चोपड़ा, ओम पुरी, रीमा लागू, हिमानी शिवपुरी भी फिल्म में नजर आए थे.


ये भी पढ़ेंः Tanu Weds Manu में Deepak Dobriyal के फनी डायलॉग्स, इन पर ठहाके मारकर हंसी थी पब्लिक