आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बॉलीवुड के हॉट कपल्स में से एक हैं. आलिया अक्सर ही रणबीर के परिवार के साथ नज़र आती हैं. अब आलिया की मां सोनी राजदान ने उनके रिश्ते पर बहुत ही इमोशनल बात कह दी है. उन्होंने कहा है कि ''अगर वो इस रिश्ते में खुश है तो मैं एक मां होने के नाते बहुत खुश हूं.''


हाल ही में इंटरटेनमेंट की वेबसाइट बॉलीवुड लाइफ से बातचीत में सोनी राजदान ने कहा, ''ये उसकी पर्सनल लाइफ है. रणबीर भी बहुत ही प्यारा लड़का है. मुझे लगता है कि आलिया ने जिसे भी डेट किया है या करेगी ये उसकी च्वाइस है. मैं उसे हमेशा सपोर्ट करुंगी लेकिन मुझे नहीं लगता कि ये सब मुझे डिस्कस करना चाहिए. उसकी पर्सनल लाइफ को पब्लिकली डिस्कस करना सही नहीं है. अगर वो इस रिश्ते में खुश है तो मैं भी उसकी मां होने के नाते खुश हूं.''


कुछ दिनों पहले ही रणबीर कपूर को संजू के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला तो वहीं आलिया को राजी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला. इन दोनों की तस्वीर देखकर नीतू कपूर बहुत खुश हुईं. उन्होंने इंस्टा पर अपनी खुशी जाहिर की.





आपको बता दें कि रणबीर के परिवार ने भी आलिया के साथ उनके रिश्ते को मंजूरी दे दी है. रणबीर के बर्थडे पर उनकी मां नीतू कपूर ने एक तस्वीर शेयर की जिसमें आलिया और सोन राजदान भी नज़र आईं.





रणबीर के पापा ऋषि कूपर की तबियत जानने के लिए आलिया न्यूयॉर्क भी जा चुकी हैं.


दोनों जल्द ही फिल्म ब्रह्मास्त्र में नज़र आने वाले हैं.