बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनी राजदान ने मंगलवार को आतंकी अफजल गुरू को लेकर एक ट्वीट किया है, जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया है. सोनी ने अफजल गुरू की फांसी के मामले में जांच की मांग की है. उन्होंने एक अन्य पोस्ट में सवाल किया कि किसी ने गुरू के इन आरोपों को गंभीरता से क्यों नहीं लिया कि जम्मू कश्मीर में डीएसपी पद से बर्खास्त हुए दविंदर सिंह ने उसका उत्पीड़न किया था?


सोनी राजदान ने अपने ट्विटर पोस्ट में एक खबर का लिंक शेयर किया है जिसमें साल 2000 की शुरूआत में गुरू का उसके वकील को लिखे पत्र का ब्योरा है जिसमें संकेत दिया गया था कि संसद पर हमले की साजिश में सिंह शामिल था.


'गंगूबाई काठियावाड़ी' के सेट पर आलिया भट्ट को नहीं लगी चोट, एक्ट्रेस ने दी सफाई


उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘न्याय का मजाक बन गया है. अगर आदमी बेगुनाह निकला तो कौन उसे मौत से वापस लेने जा रहा है? इसलिए मौत की सजा को हल्के में नहीं लेना चाहिए. इसलिए इस बारे में ठोस जांच होनी चाहिए कि अफजल गुरू को बलि का बकरा क्यों बनाया गया?’’ 





इसके बाद सोनी राजदान ने एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्हें इस बात पर अपनी सफाई पेश की कि वो अफजल गुरू का समर्थन नहीं करती और न ही उन्हें बेगुनाह मानती हैं.


उन्होंने ट्वीट में कहा, ‘‘कोई नहीं कह रहा कि वह बेगुनाह है. लेकिन अगर उसे प्रताड़ित किया गया था और प्रताड़ना देने वाले ने उसे वो सब करने का आदेश दिया था जो उसने किया, तो क्या इसकी पूरी तरह जांच नहीं होनी चाहिए? किसी ने दविंदर सिंह के खिलाफ अफजल के आरोपों को गंभीरता से क्यों नहीं लिया ?’’





बता दें कि दविंदर सिंह को हिज्बुल मुजाहिदीन के दो आतंकियों को कश्मीर घाटी में पहुंचाने के लिए 12 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) सिंह से पूछताछ कर रही है. वहीं, संसद पर हमले के दोषी आतंकी अफजल गुरू को फरवरी 2013 में फांसी पर लटकाया गया था.


(इनपुट-एजेंसी)