Watch: आलिया भट्ट का वीडियो शेयर कर मां सोनी राजदान ने जताई हैरानी, देखकर आप भी चौंक जाएंगे
Alia Bhatt Video: आलिया भट्ट को लेकर अक्सर लोग कहते हैं कि वह अपनी मां सोनी राजदान की तरह दिखती हैं. वहीं इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो को देख आप भी इस बात पर यकीन कर लेंगे.
![Watch: आलिया भट्ट का वीडियो शेयर कर मां सोनी राजदान ने जताई हैरानी, देखकर आप भी चौंक जाएंगे soni razdan shares alia bhatt video as actress lool similar to her mother viral Watch: आलिया भट्ट का वीडियो शेयर कर मां सोनी राजदान ने जताई हैरानी, देखकर आप भी चौंक जाएंगे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/05/3bd83778a5d0e3b8ae0597a5c402fcfc1657018003_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Alia Bhatt And Soni Razdan Are Twins: एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की खूबसूरती और उनके जबरदस्त एक्टिंग स्किल्स के करोड़ों दीवाने हैं. कुछ लोग ऐसा भी मानते हैं कि आलिया को ये दोनों ही चीजें अपनी मां सोनी राजदान से मिली हैं और यह बात सच भी है. ऐसा हम नहीं बल्कि वायरल हो रहा है इन मां बेटी का एक वीडियो बता रहा है, जिसमें एक्ट्रेस बिल्कुल अपनी मां की तरह दिख रही हैं.
दरअसल, सोनी राजदान (Soni Razdan) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस में उनकी और उनकी बेटी आलिया की कुछ झलकें हैं, जिसे देखने के बाद लोग आलिया को हूबहू उनकी मां की कॉपी बता रहे हैं. बताते चलें कि इस वीडियो को किसी फैन पेज ने एडिट किया था, जिसे बेहद खूबसूरती से एडिट किया गया है. वीडियो में जहां आलिया भट्ट की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' (Gangubai Kathiawadi) की झलकियां देखने मिल रही हैं, तो सोनी राजदान की भी कुछ झलकें उनकी फिल्मों से लिए गए हैं.
View this post on Instagram
वीडियो में दोनों के कई जगह एक जैसे पोज देने से लेकर लुक्स तक मेल खा रहे हैं. वहीं वीडियो के बैकग्राउंड में फिल्म गंगूबाई का गाना 'मेरी जां' की धुन सुनाई दे रही है. सोनी राजदान ने इस वीडियो को शेयर करते हुए बताया है कि इसे देखकर वह खुद भी हैरान हैं. उन्होंने लिखा, 'कहना पड़ेगा कि इस ब्रिलिएंट एडिट को देखकर मैं हैरान हूं. इस एडिट में वक्त देने के लिए थैंक यू. आप काफी चालाक हैं'.
मां संग फिल्म में काम कर चुकी हैं आलिया
जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म 'राजी' में मां बेटी की जोड़ी एक साथ नजर आई थी. फिल्म में भी सोनी आलिया की मां के ही किरदार में दिखी थीं. बात करें आलिया की आन वाली फिल्मों के बारे में तो जल्द वह 'ब्रह्मास्त्र', 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' जैसी फिल्मों में नजर आएंगी. फिल्हाल के दिनों में वह अपने हॉलीवुड प्रोजेक्ट में बिजी हैं.
यह भी पढ़ें- Kaali Poster Controversy: फिल्म 'काली' के पोस्टर पर मचे बवाल के बीच नुसरत जहां का बयान, बोलीं 'किसी भी कीमत पर..
Vicky Kaushal Look: विक्की कौशल ने बदला अपना लुक, इस नए अंदाज में देख पहचानना हुआ मुश्किल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)