शादी के एक साल बाद सोनाली सहगल बनने जा रही मां, एक्ट्रेस ने हसबैंड संग खास अंदाज में की प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट
Sonnalli Seygall Announces Pregnancy: एक्ट्रेस सोनाली सहगल बहुत जल्द मम्मी बनने जा रही हैं. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर प्रेग्नेंसी की घोषणा करते हुए ए खूबसूरत कैप्शन के साथ फोटोज शेयर की हैं.
Sonnalli Seygall Announces Pregnancy: 15 अगस्त के खास मौके पर टीवी की गोपी बहू यानि देबोलीना भट्टाचार्जी ने प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी. देबोलीना के बाद अब प्यार का पंचनामा फेम एक्ट्रेस सोनाली सहगल ने घोषणा कर दी है कि वह भी बहुत जल्द मां बनने का सुख उठाने जा रही हैं. एक्ट्रेस ने बहुत ही खास अंदाज में इस खुशखबरी को अपने फैंस को सुनाया है. शादी के एक साल के बाद अभिनेत्री ने प्रेग्नेंसी की घोषणा की है.
सोनाली की प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट
सोनाली सहगल ने इंस्टाग्राम पर प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट करते हुए खुशखबरी सुनाई है. एक्ट्रेस ने तीन फोटोज शेयर की हैं, जिनमें उनका बेबी बंप नजर आ रहा है. वह कुछ खाती हुई दिख रही हैं और वहीं उनके पड़ोस में एक्ट्रेस के हस्बैंड मुंह में बीयर की बॉटल लगाए और हाथों में बेबी के दूध की बॉटल पकड़े दिख रहे हैं. एक्ट्रेस के सामने बेड पर खूब सारे चिप्स के पैकेट, कुकीज और किताबें दिख रही हैं.
View this post on Instagram
कब होगी सोनाली की डिलीवरी
सोनाली ने प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट करते हुए कैप्शन लिखा, ‘बीयर की बोतलों से लेकर बेबी बोतलों तक, आशीष की जिंदगी बदलने वाली है. जहां तक मेरा सवाल है, कुछ चीजें वैसी ही रहती हैं. पहले 1 के लिए खा रही थी, अब 2 के लिए खा रही हूं. इस बीच शमशेर (सोनाली का डॉगी) एक अच्छा बड़ा भाई बनने के लिए नोट्स बना रहा है. धन्य हूं और बहुत खुश हूं. प्रार्थना करिए’. एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि उनकी डिलीवरी दिसंबर में होगी.
शादी के एक साल बाद हुईं प्रेग्नेंट
सोनाली सहगल की लव लाइफ और शादी की बात करें तो एक्ट्रेस ने 7 जून 2023 को आशीष सजनानी के साथ शादी की थी. सोनाली और आशीष ने एक दूसरे को करीब पांच साल तक डेट किया था. हालांकि दोनों ने इसकी खबर किसी को नहीं लगने दी थी. कपल अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी रोमांटिक फोटोज शेयर करता रहता है. अब सोनाली बहुत जल्द मदरहुड एंजॉय करती नजर आएंगी.
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की इन फिल्मों ने शिद्दत से दिखाया भाई-बहन का प्यार, OTT पर देखें रक्षाबंधन के मायने सिखातीं ये मूवीज